Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान (Salman Khan) इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे और कई लोगों के चेहरे से मुखौटा भी हटाएंगे। कई कंटेस्टेंट्स को फिनाले से पहले शो के होस्ट सलमान खान एक्सपोज करने वाले हैं। इस हफ्ते घर में काफी कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद सलमान खान को एक बार फिर दबंग बनकर घरवालों को धमकाना ही पड़ेगा। तो चलिए देखते हैं इस बार सलमान खान के निशाने पर कौन-से 5 कंटेस्टेंट्स आ सकते हैं?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Eisha Singh
सलमान खान इस वीकेंड पर ईशा सिंह पर वार करने वाले हैं। एक्टर ईशा पर कई सवाल दागेंगे और उनके और अविनाश के रिश्ते पर ईशा को सरेआम एक्सपोज करेंगे। दोस्ती के नाम पर गेम खेलने की वजह से ईशा भाईजान के निशाने पर आएंगी। सलमान उनकी हर चाल का पर्दाफाश करेंगे जिससे दर्शकों को भी सच पता चल जाएगा और शायद अविनाश की भी आंखें खुल जाएंगी।
Kashish Kapoor
कशिश कपूर का तो इस हफ्ते सबसे ज्यादा बैंड बजने वाला है। उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर जो कीचड़ उछाला है अब सलमान उसे साफ करेंगे और कशिश को खूब खरी-खोटी सुनाएंगे। कशिश को जिस तरह से सलमान ने सुनाया है वो देखकर तो लोगों को प्रियंका जग्गा तक की याद आ गई। प्रोमो में सलमान का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है।
Sara Arfeen Khan
कशिश और अविनाश के बीच हुए फ्लर्ट को सारा ने जिस तरह से मुद्दा बनाकर नेशनल टीवी पर उछाला है, उसके बाद वो भी सलमान खान से डांट खा सकती हैं। सारा ने टास्क के दौरान भी काफी कुछ ऐसा किया, जिसके कारण कुछ कंटस्टेंट्स को चोट आ सकती थी। सारा की इन हरकतों पर सलमान इस बार अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
Karan Veer Mehra
करण वीर मेहरा और सारा के बीच जल्द ही कुछ ऐसा होगा, जिसके बाद सलमान खान हो सकता है कि करण को फटकार लगाने पर मजबूर हो जाएं। एक प्रोमो सामने आया था जिसमे सारा रो रही थीं और करण गुस्से में कह रहे थे कि अगर बिग बॉस उन्हें बाहर निकालना चाहते हैं तो निकाल सकते हैं। टास्क के दौरान सारा ने जो लोगों को गिराने की कोशिश की थी, उसके बाद करण के रिएक्शन पर भी बवाल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या Eisha के लिए सिर्फ ‘खिलौना’ हैं Avinash? Salman Khan ने किया प्यार का पर्दाफाश
Rajat Dalal
रजत दलाल ने शो में अविनाश की कोने-कोने में जाकर चुगलियां की हैं। रजत ने अविनाश पर कई आरोप लगाए और उन्हें नेशनल टीवी पर ठरकी तक कह दिया। उनका ये वीडियो क्लिप भी बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दिखाया था। ऐसे में हो सकता है कि सलमान खान इस कमेंट के लिए रजत की क्लास लगा दें।