---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: पॉपुलैरिटी पोल में कौन सबसे आगे? 5वें हफ्ते जनता ने किसे किया पसंद? चौथा नाम करेगा हैरान

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस वक्त पूरा ड्रामा चल रहा है। शो के घर में जो 'तांडव' हो रहा है वो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि, शो में सलमान खान ना आना फैंस को खटक रहा है, लेकिन एकता कपूर भी घरवालों की क्लास लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 9, 2024 09:24
Share :
Bigg Boss 18, Salman Khan
Bigg Boss 18, Salman Khan

Bigg Boss 18: टीवी का फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो के ड्रामे और ट्विस्ट ने फैंस को खूब एंटरटेनमेंट किया हुआ है। वैसे तो हर कंटेस्टेंट की अपनी-अपनी फैन-फॉलोइंग है, लेकिन इस बार के पॉपुलैरिटी पोल में कौन आगे है वो भी सामने आ गया है। जी हां, बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का टाइम हो गया है और शो के 5वें हफ्ते में लोगों ने किसे सबसे ज्यादा पसंद किया है। आइए जानते हैं…

क्या कहता है पॉपुलैरिटी पोल?

दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट Biggboss Khabri ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पॉपुलैरिटी पोल की रैकिंग का खुलासा किया है। बता दें कि उन्होंने शो के 5वें हफ्ते की रैकिंग रिवील की है। इस पोस्ट के हिसाब से 5वें हफ्ते के पॉपुलैरिटी पोल रिजल्ट में विवियन डिसेना पहले नंबर पर हैं। जी हां, विवियन के बाद दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा, तीसरे नंबर पर रजत दलाल, चौथे नंबर पर दिग्वियज राठी, पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा और छठे नंबर पर चुम दरांग हैं।

---विज्ञापन---

  • Vivian Dsena- 3167
  • Karanveer Mehra- 2724
  • Rajat Dalal- 2419
  • Digvijay Rathee- 1696
  • Avinash Mishra- 1163
  • Chum Darang- 930

लाइक+आरटी पर बेस्ड है आंकड़ा

बता दें कि ये पॉपुलैरिटी पोल रिजल्ट लाइक+आरटी पर आधारित है और हर हफ्ते से बदलते भी रहता हैं। इस बार बिग बॉस में 18 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री की थी, जिसके बाद एक-एक करके शो के घर से लोगों का पत्ता कटना शुरू हो गया। हाल ही में शो में जबरदस्त गेम देखने को मिलेगा क्योंकि इस वक्त घर में एकता कपूर मौजूद हैं, तो घरवालों की तरीके से क्लास लगा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान नहीं एकता कपूर कर रही होस्ट

हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान खान ना आना फैंस को खटक रहा है, लेकिन सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं, ऐसे में एकता कपूर, सलमान खान की जगह शो में नजर आ रही है और घर में आते ही उन्होंने घरवालों को छठी का दूध याद दिलाना शुरू कर दिया है। इस बार देखने वाली बात ये होगी कि शो से कौन बाहर जाएगा। नॉमिनेशन की बात करें तो इस बार चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन और अरफीन हैं। अब इनमें से कौन बेघर होगा ये आने वाले समय में पता लगेगा।

यह भी पढ़ें- Singham Again के लिए स्टार्स ने चार्ज की मोटी रकम, तो Salman Khan ने नहीं लिया एक रुपया

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 09, 2024 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें