---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन चौंकाने वाले, दोस्ती में लगा ‘करंट’; टास्क में उतरा रिश्तों का मुखौटा

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब जो नॉमिनेशन होंगे उसमें कंटेस्टेंट्स को करंट के झटके लगने वाले हैं। दोस्त ही अब दोस्त के दर्द और उसके बेघर होने का कारण बन सकता है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 29, 2024 14:28
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस का आज रात का एपिसोड दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी एक जोरदार झटका देने वाला है। आज रात के नॉमिनेशन करंट भरे होने वाले हैं। जब भी नॉमिनेशन का टास्क होता है कि कुछ रिश्तों में दरार आ जाती हैं और कुछ लोगों के नकाब भी उतर जाते हैं। साथ ही अगले हफ्ते तक कौन किसकी टीम में होगा और कौन किसके खिलाफ लड़ेगा वो भी तय हो जाता है। आखिरी नॉमिनेशन टास्क में विवियन की आंखें खुल गई थीं। उन्हें एहसास हुआ था वो सभी की चिंता करते हैं लेकिन बदले में उन्हें इन लोगों से कुछ भी नहीं मिल रहा।

नॉमिनेशन टास्क में निकलेंगी चीखें

इसके बाद से विवियन का रवैया सभी के लिए बदल चुका है। वहीं, आज जो नॉमिनेशन टास्क होगा उसके बाद तो पासा पूरी तरह पलटने वाला है। अब जो नॉमिनेशन टास्क होगा उसमे कंटेस्टेंट्स को बिजली के झटके दिए जाएंगे। यानी इस बार नॉमिनेशन आसान नहीं होंगे। यानी इस बार कंटेस्टेंट्स के आंसू और चीखें दोनों निकलने वाले हैं। जिसे भी इस टास्क में सबसे ज्यादा शॉक लगेगा वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। सबसे खास बात तो ये है कि आज दुश्मन नहीं, इस टास्क में दोस्त ही दोस्त पर वार करेगा।

---विज्ञापन---

श्रुतिका करेंगी दोस्त से गद्दारी

वैसे भी दुश्मन का किया हुआ वार इतना दर्द नहीं देता जितना दोस्त का किया हुआ वार देता है। इस टास्क के बाद कुछ रिश्तों का वक्त कम हो जाएगा। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नॉमिनेशन अगर किसी का होगा तो वो श्रुतिका का होगा। वो कुछ ऐसा करेंगी जिससे न सिर्फ उनकी दोस्ती टूट जाएगी बल्कि उनका ग्रुप भी बिखर जाएगा। दरअसल, उनका नॉमिनेशन का नाम बेहद शॉकिंग होने वाला है। श्रुतिका किसी और को नहीं बल्कि अपने ही ग्रुप की एक मेंबर को नॉमिनेट करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Shamita Shetty के साथ Indigo ने कर दी ऐसी हरकत, मुसीबत में फंसी एक्ट्रेस

क्या श्रुतिका ने शिल्पा को बताया फेक?

वो कॉन्फेशन रूम में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को नॉमिनेट करेंगी और साथ ही ये कारण भी देंगी कि शिल्पा सभी से अच्छे बनने की कोशिश करती हैं। वो असली हैं या नहीं ये नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा रजत दलाल-श्रुतिका को और चाहत पांडे-अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट करने वाली हैं। अब इस टास्क के बाद घर की हवा कैसे बदलती है वो देखने वाली बात होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 29, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें