---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में टास्क के नाम पर हुई अश्लीलता, मेकर्स पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 18 New Ration Task: 'बिग बॉस 18' में हाल ही में एक राशन टास्क देखने को मिलेगा जिसे देखकर ऑडियंस सोचने पर मजबूर हो गई कि क्या वो कोई एडल्ट कंटेंट देख रही है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 19, 2024 23:17
Share :
बिग बॉस 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 New Ration Task: ‘बिग बॉस 18′ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अब खुलकर एक दूसरे पर जमकर वार करने लगे हैं। हाल ही में शो में तीन नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है जिसके बाद शो में ग्लैमर का तड़का लगा है। इसी बीच मेकर्स ने अब एक नया प्रोमो जारी किया है जिसके बाद अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

घर में हुआ नया राशन टास्क 

शो के मेकर्स ने राशन टास्क का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक अनोखा और बहुत ही क्रिंज टास्क दिया गया है। इस टास्क में उन्हें अपने मुंह से राशन को उठाकर दूसरे के मुंह में ट्रांसफर करना है और इस बीच कुछ भी आइटम नीचे नहीं गिर सकती। दरअसल इस सीजन राशन को लेकर घर में काफी मारा-मारी चल रही है, ऐसे में बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा करके अनाउंस करते हैं कि आपको अपना राशन खुद ही कमाना होगा। इसके बाद बिग बॉस बताते हैं कि आपको एक-एक आइटम अपने मुंह से उठाकर अपने साथ बैठे कंटेस्टेंट के मुंह में ट्रांसफर करना है और ऐसे में जो आइटम नीचे गिर जाएगा वो आपके पास नहीं आएगा।

---विज्ञापन---

शो के मेकर्स हुए ट्रोल

मेकर्स द्वारा इस प्रोमो को शेयर करने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए। लोगों का गुस्सा मेकर्स के ऊपर फूटा। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘बिग बॉस के स्टैंडर्ड्स दिनों दिन गिरते ही जा रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अब विवियन डीसेना में ओसीडी बचा है। एक यूजर ने लिखा- इस तरह के टास्क ही अब बिग बॉस में रह गए हैं क्योंकि टीआरपी तो वैसे ही नहीं आ रही है इसलिए भद्दी चीजें ही अब करने के लिए बची हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार से ‘अल्लाह रक्खा’ कैसे बने AR Rahman? 30 साल बाद पत्नी ने लिया तलाक

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Nov 19, 2024 11:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें