Karanveer Mehra On Vivian Dsena: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब खत्म हो चुका है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को अब तक माफ नहीं कर पाए हैं। हाल ही में शो के रनर अप रहे विवियन डीसेना ने एक ग्रैंड पार्टी थ्रो की थी, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया था लेकिन यहां ना तो करणवीर मेहरा नजर आए थे और ना ही उनके ग्रुप का कोई भी मेंबर दिखा था। अब करणवीर ने इसी पर अपना रिएक्शन दे दिया है। ‘शुद्ध मनोरंजन’ यूट्यूब चैनल से बात करते हुए करणवीर मेहरा ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं?
विवियन की पार्टी पर करणवीर का रिएक्शन
विवियन डीसेना की पार्टी को लेकर करणवीर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सही है भाई, अगर विवियन बुला लेते तो चले जाते अब नहीं बुलाया तो कोई दिक्कत नहीं है। शो की ट्रॉफी तो किसी एक को ही जीतनी थी। जाहिर सी बात है अगर एक ने जीती है तो दूसरे को तो बुरा लगना ही था। इतना ही नहीं, करणवीर ने आगे कहा कि अगर मैं पार्टी करूंगा तो सभी को जरूर बुलाऊंगा। आप भी आना प्लीज। मेरा दिल बड़ा तो बड़ा है।
That’s the difference between @KaranVeerMehra & 1st runnerup 🔥🔥😎
“Bulaya th chale jata … Nehi bulaya th koi baat nehi hai.. but main jab party rakhunga tab sabko bulaunga even aapko bhi bulaunga sir” 💯🥹❤️ @ShudhManoranjan sir#KaranveerMehra #BiggBoss18 pic.twitter.com/2w4IBQzRvz— Cutieepiee❤️ (@prixanki1) January 22, 2025
---विज्ञापन---
विवियन की पार्टी पर चुम का रिएक्शन
सिर्फ करणवीर ही नहीं, बल्कि इस मामले पर चुम से भी उनका रिएक्शन लिया गया। बुधवार को चुम दरांग पैपराजी के सामने स्पॉट हुईं, यहां उनसे पूछा गया कि चुम आप विवियन की पार्टी में नजर नहीं आईं। इस पर चुम ने कहा कि विवियन बुलाते तभी तो वो नजर आतीं। चुम का कहना था कि विवियन ने उन्हें भी नहीं बुलाया क्योंकि वो अलग टीम से थीं। चुम के इस जवाब पर पैपराजी ने कहा कि वो विवियन से इस बारे में सवाल जरूर करेंगे, जिस पर चुम ने कहा कि नहीं कोई बात नहीं, अब क्या कर सकते हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने Karanveer Mehra को दी धमकी, ‘दलाल’ शब्द का यूज करने पर भड़के