---विज्ञापन---

Karanveer को टॉप 2 से बाहर निकालेगा उनका एटीट्यूड? टूटेगा विनर बनने का सपना!

Bigg Boss 18-Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले ही लग रहा है कि करणवीर मेहरा अपने एटीट्यूड के कारण टॉप 2 की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 6, 2025 21:20
Share :
bigg boss 18 karanveer mehra
bigg boss 18 karanveer mehra

Bigg Boss 18-Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बीते दिन कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का इविक्शन हो गया, अब कुल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। सभी में विनर की रेस में आगे निकलने की होड़ है और कांटे की टक्कर हो रही है। घर में अगर मजबूत कंटेस्टेंट की बात करें तो लिस्ट में रजत दलाल (Rajat Dalal), करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चाहत पांडेय (Chahat Pandey) का नाम है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि करणवीर खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने पर तुला हुआ है अब देखिए न उसका एटीट्यूड का लेवल कितना हाई हो गया है। घर में हर किसी के साथ बदतमीजी करना हो या फिर हर मुद्दे में टांग अड़ाना। आइए आपको कुछ ऐसे ही एग्जांपल देते हैं जो उनके घमंड को उजागर करते हैं।

1. कशिश कपूर के इविक्शन पर

जब भी घर से किसी का इविक्शन होता है तो चाहे उसके घर में कितने भी मुद्दे हों लास्ट टाइम में सभी गुड बॉय कहते ही हैं। लेकिन कशिश कपूर के बेघर होने पर ऐसा नहीं हुआ, हालांकि घर के बाकी लोग गए मगर करणवीर मेहरा ने तो ये कह डाला कि जो दूसरों की इज्जत नहीं करता मैं उसकी नहीं करता। उनका ये चेहरा देख उनके फैंस को काफी बुरा लगा और इस वजह से वो ट्रोल भी हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के इस मास्टरमूव से टॉप 5 में जगह फिक्स, Vivian Dsena से निकलवाई इनसाइड बातें

2. शिल्पा शिरोडकर

कशिश कपूर के इविक्शन के बाद जब शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर से कहा कि तुम भी आओ उसे बॉय बोलने तो करणवीर ने बहुत ही बदतमीजी के साथ बोला कि अबे जा, मैं नहीं आ रहा। एक सीनियर कंटेस्टेंट से इस तरह बोलना कहीं से भी उचित नहीं है। हालांकि इससे पहले भी वो कई बार शिल्पा के साथ बदतमीजी कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इन 5 फैसलों से बदल गया लाडला, लिस्ट में Vivian-Karanveer नहीं

3. चाहत के साथ बदतमीजी

करणवीर मेहरा ने चाहत पांडेय को भी नहीं बख्सा। करण ने चाहत को एक बार नहीं बल्कि कई बार बुरा भला कहा है। जब अविनाश ने चाहत के करेक्टर पर सवाल उठाया था तब भी करण ने उनका साथ दिया।

4. विवियन डीसेना

करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना एक दूसरे को शो में आने से पहले से ही जानते हैं। कई बार दोनों ये बोलते भी हैं कि दोनों दोस्त थे, लेकिन अब वो दुश्मन बन गए हैं। हालांकि विवियन का बिहेवियर अभी भी करण के प्रति इतना रुड नहीं है, लेकिन करणवीर तो हर बार डीसेना को हर बार नीचा दिखाने की कोशिश ही करते हैं। नूरन ने भी विवियन को इस बात के लिए आगाह किया था।

5. कशिश की मां के संग मिस बिहेव

करणवीर ने न सिर्फ घरवालों के साथ बल्कि उनके परिवार वालों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया है। कशिश कपूर वाला मुद्दा तो आपको पता ही होगा जब उनकी मां अविनाश से बात कर रही थीं, तो बीच में आकर करणवीर ने एक नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की। हालांकि कशिश समझ गई थीं कि वो क्या करने की कोशिश कर रहा है तो उसने अपनी मां को चुप करवा दिया।

विनर बनने का टूटेगा सपना

करणवीर मेहरा के अंदर इतना घमंड आ गया है कि वो अपने आपको शो का विनर ही समझने लगे हैं। लेकिन उनका एटीट्यूड देखकर तो लग रहा है कि उनका अब डाउनफॉल शुरू हो गया है। खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी तो मिल गई है, वहीं अब बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी उनके हाथ से जाती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट से Eisha Singh आउट, पॉपुलेरिटी रैंकिंग में उलटफेर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 06, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें