Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो जब शुरू हुआ था, तब इसकी TRP काफी कम थी। लोगों ने इसे सबसे बोरिंग सीजन बताना शुरू कर दिया था लेकिन अब शो काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। यही वजह है कि बिग बॉस 18 दो हफ्ते एक्सटेंड होने की खबरें आ रही हैं। इन दिनों घरवाले वर्सेज करणवीर मेहरा देखने को मिल रहा है। एक तरफ घरवाले करणवीर को साइडलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या करणवीर वाकई लोगों के बीच फंसकर रह गए हैं या फिर यह उनका गेम प्लान है। वह कहीं न कहीं बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी बनने की कोशिश कर रहे हैं।
सलमान के निशाने पर करणवीर
पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के गेम पर सवाल उठाया था। उन्होंने दोनों को ही महान बताते हुए कहा था कि शिल्पा के बार-बार धोखा देने के बाद भी अगर करण स्टैंड नहीं लेते हैं, तो अब उन्हें दोबारा समझाया नहीं जाएगा। यही नहीं सलमान ने करणवीर को विक्टिम कार्ड प्ले करने के लिए फटकार भी लगाई थी। यहीं से सवाल उठता है कि क्या करणवीर जानबूझकर विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं? यह सब उनके गेम प्लान का हिस्सा है?
#BiggBoss18 : #SalmanKhan Gives #KaranveerMehra a Reality Check on #WeekendKaVaar, lashes out at #ShilpaShirodkar..pic.twitter.com/BeWKvsh6vN
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 30, 2024
---विज्ञापन---
जाहिर है कि इस वक्त करणवीर मेहरा अधिकतर घरवालों के निशाने पर हैं। हर कोई उन्हें टारगेट कर रहे हैं। यह अलग बात है कि उन्हें बाहर से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। चाहें आम पब्लिक हो या फिर सेलेब्रिटी, सभी करणवीर को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि उनका गेम इस वक्त बिग बॉस बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी की याद दिला रहा है।
Common factor between Karanveer Mehra, Siddharth Shukla and Gautam Gulati in Bigg Boss.
It is one vs all in the house 🔥#KaranveerMehra #BiggBoss18 pic.twitter.com/3ZhBb0ZW86— Bruce Wayne (@_Bruce__007) November 20, 2024
करणवीर और गौतम गुलाटी कनेक्शन
दरअसल, टीवी एक्टर गौतम गुलाटी जब बिग बॉस सीजन 8 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, उस वक्त पूरा घर ही उनके खिलाफ हो गया था। गौतम का हाल उस वक्त बिल्कुल ऐसा ही था, जैसा इस वक्त करणवीर मेहरा का है। हालांकि गौतम ने अकेले दम पर गेम खेला और दर्शकों का दिल जीता। फैंस के प्यार और सपोर्ट के जरिए गौतम ने बिग बॉस 8 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। यही नहीं कभी मामूली सा किरदार करने वाले गौतम बिग बॉस में आने के बाद स्टार बन गए थे।
You see that face? That’s the face of a man who is afraid. Afraid of what’s coming next. He ain’t ready for it.
Mann hi mann mein bol raha hoga, “mazaak mein maine usko mitti ka tel bula diya, yeh toh winner wala fire dikha rahe hai😳”.#KaranveerMehra • #BB18 • #BiggBoss18 pic.twitter.com/aRgDFFoxT6
— Rahul⚡ (@BiggBossDude) December 2, 2024
क्या शो जीत पाएंगे करणवीर
करणवीर की बात करें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीतने के बाद वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हैं। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुके एक्टर की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग भी है लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि उनका गेम भी कहीं न कहीं गौतम गुलाटी के जैसा ही है। इसके अलावा हमेशा देखा गया है कि शो में जिस कंटेस्टेंट को ज्यादा टारगेट किया गया है, वह विनर बन ही जाता है। प्रिंस नरूला, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान, मुनव्वर फारूकी, सना मकबूल और दिव्या अग्रवाल इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौतम गुलाटी की तरह करणवीर भी शो का ट्रॉफी जीत पाएंगे?