---विज्ञापन---

Chum Darang की एक हरकत से डरे Karanveer, श्रुतिका ने नॉमिनेशन में पलटी बाजी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चुम दरांग ने अचानक से एक ऐसी हरकत की, जिससे करणवीर भी घबरा गए। हालांकि बाद में करणवीर ने भी चुम पर भी वो पलटवार किया। वहीं, अविनाश ने श्रुतिका और रजत दलाल ने बाकी घरवालों से नए समीकरण बनाने शुरू किए।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 23, 2024 22:48
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी समेत तीन शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद घर का माहौल काफी गर्म है। घर में 11 सदस्य बाकी बचे हैं। फिनाले से पहले छह कंटेस्टेंट और बेघर होंगे। अविनाश और रजत दलाल ने अपने नए समीकरण बनाने शुरू किए। वहीं श्रुतिका अर्जुन ने भी अविनाश से हुई बात को करणवीर से चुगली कर उससे संबंध सुधारने की कोशिश की। इसी बीच बीती रात आए एपिसोड की शुरुआत में ही चुम दरांग ने अचानक एक ऐसी हरकत की, जिससे करणवीर डर गए। दरअसल, चुम दरांग ने साइड में खड़े होकर करणवीर को अचानक डराया, इससे करणवीर स्पष्ट तौर पर डरे हुए दिखाई दिए। वहीं, बाद में करणवीर ने भी चुम पर वो पलटवार किया।

हर बार कैसे बच जाती है चाहत?

खुद को चाहत का दोस्त बनाने वाले रजत दलाल ने कशिश से बात करते हुए कहा कि हर बार चाहत पांडेय कैसे बच जाती है। वहीं कशिश ने अविनाश की गेम का पर्दाफाश करते हुए उसकी बीते दिनों की एक्टिविटीज को याद किया और उसे याद दिया। उसके बाद रजत दलाल ने करणवीर के ग्रुप में आकर अविनाश और विवियन के ग्रुप के बारे में चुगली की और कहा कि विवियन की गेम कुछ नहीं है। वहीं, अविनाश के पास भी कुछ नया नहीं है। हालांकि इशा के बारे में रजत ने कुछ नहीं कहा।

---विज्ञापन---

अविनाश ने श्रुतिका को दिखाया अपनापन

नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले अविनाश ने श्रुतिका की नाराजगी से फायदा उठाने की कोशिश की। उसने श्रुतिका के पास जाकर करणवीर और उसके ग्रुप की बुराई की और कहा कि वो तुम पर ट्रस्ट नहीं करते। वहीं, श्रुतिका ने अविनाश से हुई इस मुलाकात के बारे में करणवीर से बात की और दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन को लेकर माफी मांगी। श्रुतिका की बातों से करणवीर संतुष्ट नजर आए। उधर, विवियन और चुम दरांग के बीच वर्किंग कंट्रीब्यूशन के बीच लंबा कम्यूनिशन हुआ। दोनों ने तर्क देकर खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने का प्रयास किया।

नए लोगों में बनते दिखे समीकरण

टाइमगॉड श्रुतिका के नॉमिनेशन में मिलने वाली संभावित पावर को देखते हुए कशिश, चाहत और रजत दलाल ने नए समीकरण बनाने की कोशिश की। वहीं श्रुतिका ने स्पष्ट तौर पर अपने साथियों के नाम गिनाए। चुम दरांग, करणवीर, शिल्पा को श्रुतिका ने अपनी प्रियोरिटी बताया। चाहत ने चौथे नंबर पर खुद के बारे में सोचने की बात कही। नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान भी श्रुतिका ने अपना वादा निभाया और चुम-करणवीर को पांच-पांच गिफ्ट दिए। वहीं, अविनाश और इशा को एक-एक गिफ्ट दिया। विवियन, रजत को दो-दो गिफ्ट दिए। विवियन और सारा को तीन-तीन गिफ्ट दिए।

यह भी पढ़ें:Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल की वो फिल्म, जिसकी वजह से बांग्लादेश में हो गया था तख्तापलट

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: करणवीर नहीं, ये कंटेस्टेंट बना नया टाइमगॉड; टारगेट पर होंगे ये 6 कंटेस्टेंट

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 23, 2024 10:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें