Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में शुरू से अभी तक कई बवाल हुए हैं। लगता है ये सीजन अंत तक कई कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरा रहेगा। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। एक तरफ उन पर मीडिया को पैसे देकर खरीदने का आरोप है। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने सरेआम करण की पोल खोल दी है। अभी तक ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि करण एक और वजह से मुश्किल में आ गए हैं।
करण ने विवियन को बेटी के नाम पर किया रोस्ट
करण ने फिनाले से एक दिन पहले कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद ना सिर्फ विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और बाकी घरवाले, बल्कि जनता भी भड़की हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं अब करण को उन्हीं की दोस्त ने फटकार लगाई है। बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट ने अब करण की इस हरकत पर अपना गुस्सा निकाला है। आपको बता दें, फिनाले से एक दिन पहले मेकर्स ने इन कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को रोस्ट करने का मौका दिया था। इस दौरान जब करण की बारी आई, तो काफी गड़बड़ हो गई।
करण ने बाप-बेटी के रिश्ते पर उठाए सवाल
करण कहते हैं, ‘विवियन डीसेना तेरे को बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन यार जब खुद का बच्चा आया, तो उसी ने नहीं पहचाना! और काम्या बोलकर गई है, कौन मैं जानती नहीं इस विवियन को? इस विवियन को जानता कौन है? विवियन के दोनों पेरेंट्स रेलवे में हैं।’ इसके आगे करण कुछ भी कहते उससे पहले विवियन ने उन्हें रोक लिया क्योंकि करण अपनी हद पार कर रहे थे। विवियन की 2 साल की बेटी के बारे में करण का यूं कमेंट करना विवियन और उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। एक टास्क के लिए करण ने एक 2 साल की बच्ची का जिस तरह से इस्तेमाल किया है, वो बेहद निराशाजनक लग रहा है।
Karan and Viv both are friends .. am supporting both , and will be happy if any of them win ✌🏻
But even though Karan is my friend he should not have said what he did about Viv’s baby .. strictly not happening ! #BiggBoss18— Kishwer M Rai (@KishwerM) January 19, 2025
My point is if Viv said gandagi , kV could have said anything literally anything about him and no one would raise questions but involving family , a 2 year old child was not needed , uske begair bhi roast kar sakta tha !
— Kishwer M Rai (@KishwerM) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: क्लोजिंग ट्रेंड्स में विनर कौन? पहले बेघर होगा कौन-सा कंटेस्टेंट?
किश्वर मर्चेंट ने करण को लगाई लताड़
ऐसे में अब करण और विवियन की दोस्त और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा, ‘करण और विवियन दोनों दोस्त हैं… मैं दोनों का सपोर्ट कर रही हूं और अगर उनमें से कोई भी जीतेगा तो खुशी होगी। लेकिन भले ही करण मेरा दोस्त है, विवियन के बच्चे में बारे में उसने जो कहा वो नहीं कहना चाहिए… बिल्कुल ठीक नहीं था!’ किश्वर ने आगे कहा, ‘मेरा कहना ये है कि अगर विवियन ने गंदगी कहा, KV उनके बारे में सचमुच कुछ भी कह सकता था और कोई भी सवाल नहीं उठाता, लेकिन परिवार को शामिल करते हुए, 2 साल की बच्चे की जरूरत नहीं थी, उसके बिना भी रोस्ट कर सकता था।’