Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में एक रिश्ता बेहद ऑर्गेनिक तरीके से बनता हुआ नजर आ रहा है। शो की शुरुआत से करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। चुम की करण के लिए लॉयल्टी हाल ही में देखने को मिली थी, जब चुम ने करण को नॉमिनेशन से बचाने के लिए रजत दलाल (Rajat Dalal) तक को धूल चटा दी थी। वहीं, करण भी चुम को चोट ना लग जाए इस डर से रजत से भिड़ गए और खुद को चोटिल करवा बैठे। साथ ही जो लव स्टोरी अभी तक मन ही मन में चल रही थी, अब करण ने उसका बखान करना भी शुरू कर दिया है।
चुम और करण ने खुलकर कबूली अपनी फीलिंग्स
करण ने चुम के लिए अपनी फीलिंग्स नेशनल टीवी पर एक्सेप्ट कर ली हैं। वो खुलकर चुम को बोल चुके हैं कि वो उन्हें पसंद कर चुके हैं। पहले चुम इस बात को एक्सेप्ट करने से कतराती हुई नजर आती थीं कि उनके मन में करण के लिए दोस्ती से कुछ ज्यादा है। हालांकि, अब कुछ दिनों से चुम भी इस बात को कन्फर्म कर चुकी हैं कि वो भी करण को पसंद करती हैं। फिर भी अभी तक इनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा और दोनों ने अपनी इस केमिस्ट्री को कोई नाम नहीं दिया है। सलमान खान (Salman Khan) भी चुम और करण के रिश्ते पर हाल ही में सवाल करते हुए नजर आए थे।
किस डर से आगे नहीं बढ़ पा रहीं चुम?
ऐसे में चुम ने साफ कहा था कि वो 10 साल के रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और अभी वो कोई फैसला नहीं ले सकती हैं। चुम का कहना है कि वो बाहर जाकर ही इस रिश्ते पर कोई फैसला करेंगी और अभी जो चल रहा है वैसे ही चलने देंगी। इसके बाद करण ने उन्हें अपनी तरफ से सफाई भी दी थी कि उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं और वो चाहते हैं कि चुम सोच-समझकर कोई भी फैसला लें। दोनों ने खुलकर ही शो पर अपने बीच की सारी कन्फ्यूजन दूर कर ली है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि फ्यूचर में ये दोनों क्या कदम उठाएंगे?
With KVM it’s always about loyalty, love, and keeping it real. 💚 The way he views life with maturity and keeps friendships above all is what makes him a true green flag 🌱✨
---विज्ञापन---A star in every sense, on-screen and off! ⭐ #TrendsetterKVM #KaranVeerMehra #BiggBoss… pic.twitter.com/XngFt7hRe7
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: Video: Karan Aujla के कॉन्सर्ट में मारपीट, गुंडागर्दी देख सिक्योरिटी पर उठे सवाल
क्या अब बदल जाएगा करण और चुम का रिश्ता?
अभी ये तो कहा नहीं जा सकता कि चुम और करण आगे क्या कदम उठाने वाले हैं? लेकिन चुम जिस तरह से गेम में आगे बढ़ रही हैं वो समझदारी के साथ ही कोई फैसला लेंगी। चुम दरांग और करण में जिस तरह से करीबी बढ़ रही है, फैंस को लग रहा है कि जल्द ही चुम-करण को हां कह देंगी और बिग बॉस के घर में एक रिश्ता ऑफिशियल हो जाएगा। अब दर्शकों को भी बस चुम दरांग की हां का ही इंतजार है। अगर ये दोनों रिलेशनशिप में नहीं भी आते हैं, तो भी इनकी दोस्ती नहीं हिलेगी ये बात तो एकदम पक्की है।