---विज्ञापन---

क्या अलग होंगे Karan Veer Mehra और Chum Darang? Bigg Boss 18 में क्या है इस रिश्ते का फ्यूचर?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स कन्फेस कर चुके हैं। चुम अभी इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 16, 2024 17:50
Share :
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में एक रिश्ता बेहद ऑर्गेनिक तरीके से बनता हुआ नजर आ रहा है। शो की शुरुआत से करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। चुम की करण के लिए लॉयल्टी हाल ही में देखने को मिली थी, जब चुम ने करण को नॉमिनेशन से बचाने के लिए रजत दलाल (Rajat Dalal) तक को धूल चटा दी थी। वहीं, करण भी चुम को चोट ना लग जाए इस डर से रजत से भिड़ गए और खुद को चोटिल करवा बैठे। साथ ही जो लव स्टोरी अभी तक मन ही मन में चल रही थी, अब करण ने उसका बखान करना भी शुरू कर दिया है।

चुम और करण ने खुलकर कबूली अपनी फीलिंग्स

करण ने चुम के लिए अपनी फीलिंग्स नेशनल टीवी पर एक्सेप्ट कर ली हैं। वो खुलकर चुम को बोल चुके हैं कि वो उन्हें पसंद कर चुके हैं। पहले चुम इस बात को एक्सेप्ट करने से कतराती हुई नजर आती थीं कि उनके मन में करण के लिए दोस्ती से कुछ ज्यादा है। हालांकि, अब कुछ दिनों से चुम भी इस बात को कन्फर्म कर चुकी हैं कि वो भी करण को पसंद करती हैं। फिर भी अभी तक इनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा और दोनों ने अपनी इस केमिस्ट्री को कोई नाम नहीं दिया है। सलमान खान (Salman Khan) भी चुम और करण के रिश्ते पर हाल ही में सवाल करते हुए नजर आए थे।

---विज्ञापन---

किस डर से आगे नहीं बढ़ पा रहीं चुम?

ऐसे में चुम ने साफ कहा था कि वो 10 साल के रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और अभी वो कोई फैसला नहीं ले सकती हैं। चुम का कहना है कि वो बाहर जाकर ही इस रिश्ते पर कोई फैसला करेंगी और अभी जो चल रहा है वैसे ही चलने देंगी। इसके बाद करण ने उन्हें अपनी तरफ से सफाई भी दी थी कि उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं और वो चाहते हैं कि चुम सोच-समझकर कोई भी फैसला लें। दोनों ने खुलकर ही शो पर अपने बीच की सारी कन्फ्यूजन दूर कर ली है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि फ्यूचर में ये दोनों क्या कदम उठाएंगे?

यह भी पढ़ें: Video: Karan Aujla के कॉन्सर्ट में मारपीट, गुंडागर्दी देख सिक्योरिटी पर उठे सवाल

क्या अब बदल जाएगा करण और चुम का रिश्ता?

अभी ये तो कहा नहीं जा सकता कि चुम और करण आगे क्या कदम उठाने वाले हैं? लेकिन चुम जिस तरह से गेम में आगे बढ़ रही हैं वो समझदारी के साथ ही कोई फैसला लेंगी। चुम दरांग और करण में जिस तरह से करीबी बढ़ रही है, फैंस को लग रहा है कि जल्द ही चुम-करण को हां कह देंगी और बिग बॉस के घर में एक रिश्ता ऑफिशियल हो जाएगा। अब दर्शकों को भी बस चुम दरांग की हां का ही इंतजार है। अगर ये दोनों रिलेशनशिप में नहीं भी आते हैं, तो भी इनकी दोस्ती नहीं हिलेगी ये बात तो एकदम पक्की है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 16, 2024 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें