---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra को शिल्पा ने 4 बार दिया धोखा, दोस्ती के नाम पर खेली गेम

Bigg Boss 18: शिल्पा एक के बाद एक धोखे देती चली आ रही हैं। करण को शिल्पा की दोस्त ले डूबी है और उनका टाइम गॉड बनने का सपना कई बार टूट चुका है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 28, 2024 13:02
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस सीजन 18‘ में कुछ रिश्ते बेहद पक्के दिख रहे हैं और कुछ रिश्ते दिख तो रहे हैं लेकिन उन पर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसा ही कन्फ्यूजिंग रिश्ता है करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का। कहने को तो दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं लेकिन जब जरूरत पड़े तो अपने पांव पीछे खींच लेते हैं। शिल्पा ने कई बार खुलेआम करण की पीठ में खंजर घोंपा है।

टाइम गॉड टास्क में दिखाया असली रंग

एक बार टाइम गॉड बनने के लिए शिल्पा के 2 फेवरेट्स आमने-सामने थे। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करण के बीच टास्क चल रहा था और राज माता बनकर उन्हें फैसला लेना था कि टास्क किसने जीता? साफ-साफ करण-विवियन पर भारी पड़ रहे थे फिर भी शिल्पा ने करण को जीती जिताई बाजी हरा दी और विवियन को टाइम गॉड बना दिया।

नॉमिनेशन में दिया सबसे बड़ा धोखा

शिल्पा ने एक बार नॉमिनेशन टास्क में करण वीर मेहरा को सीधे-सीधे बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था ताकि विवियन बच जाएं। शिल्पा ने करण के हाथ पर नाम लिखते हुए कारण दिया था कि अगर करण टास्क में उनका साथ देते तो आज अलग नजारा होता। इसके बाद करण ने ही उनसे सवाल किया था कि एक बेटे को बचाने के लिए दूसरे की बलि चढ़ा दी? करण ने अपनी नाराजगी भी जताई थी और कहा था कि आप वही कर रही हो जो मैं शुरू से बोल रहा हूं। बुरा लगता था मुझे जब मैं टाइम गॉड नहीं बना था और हर बार बुरा लग रहना है इस चीज पर।

विवियन के लिए बार-बार किया डिच

शो में कई बार देखने को मिलता है कि जब भी विवियन कोई छोटा-सा भी काम करते हैं तो शिल्पा उसका गुणगान करती हैं, जबकि करण के सारे एफर्ट्स नजरअंदाज हो जाते हैं। करण कई बार इस बात से नाराज नजर आए हैं कि शिल्पा उनसे ऊपर विवियन को रखती हैं। यानी बैठती तो वो उनके साथ हैं लेकिन गेम को विवियन के लिए खेल रही हैं।

करण को छोड़ किया ईशा को सपोर्ट

अब हालिया टाइम गॉड के टास्क में शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर करण के साथ गेम खेल दिया है। करण ने एडिन रोज को करीब 4 घंटे तक अपनी पीठ पर उठाकर रखा, लेकिन उन्होंने बायस्ड होकर ईशा को जीता दिया और करण एक बार फिर टास्क में हार गए वो भी सिर्फ शिल्पा के कारण। शिल्पा बार-बार दोस्ती के नाम पर गंदा खेल खेल रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 28, 2024 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें