Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

18वें सीजन में बदल गए बिग बॉस, अब टास्क नहीं सिर्फ बदला; क्या हैं 5 बड़े बदलाव?

Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 बाकी सीजन से काफी बदल चुका है। इस बार शो में 5 बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये क्या हैं जानते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 तक पहुंच चुका है। इस बार शो बाकी सीजन से काफी अलग दिख रहा है। बिग बॉस मानों अपने रूल्स बदल चुके हैं और खेल खेलने का तरीका भी। अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है? वो तो आपको तब समझ आएगा जब आप उन 5 बदलावों के बारे में जानेंगे जो इस सीजन में नजर आ रहे हैं। तो चलिए देखते हैं बाकी सीजन से ये सीजन इतना अलग कैसे है? सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार क्या-क्या अलग हुआ है?

मॉर्निंग अलार्म

बिग बॉस के घर में पहले सुबह एक गाने के साथ होती थी। बिग बॉस मॉर्निंग अलार्म के नाम पर कोई गाना चलाते थे. जिस पर सभी घर वाले डांस करते थे। इतना ही नहीं इस गाने में एक हिंट छुपा होता था कि उस दिन बिग बॉस के घर में क्या होने वाला है। लेकिन अब कोई गाना नहीं बल्कि एक बिग बॉस एंथम के साथ दिन शुरू होता है। सभी लोग एक साथ गार्डन एरिया में आकर मॉर्निंग एंथम गाते हैं। सीजन 16 में भी मॉर्निंग एंथम था, लेकिन इस बार ये एंथम भी बदल चुका है।

कंटेस्टेंट्स की गिनती

बिग बॉस के घर में इस बार बाकी सीजन के मुकाबले ज्यादा कंटेस्टेंट्स आए हैं। बिग बॉस सीजन 18 में ग्रैंड प्रीमियर पर 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। हालांकि, इनमें से एक तो गधा था, जो पहले ही हफ्ते घर से बाहर हो गया। बाकी गुणरत्न सदावर्ते भी काम की वजह से शो से बाहर आ गए हैं। लेकिन अभी भी उनकी शो में एंट्री हो सकती है।

टीवी एक्टर्स की भारी संख्या  

इस बार बिग बॉस में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बेहद कम नजर आए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से भी बस एक ही एक्ट्रेस शो में शामिल हुई हैं, वो भी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं। शिल्पा शिरोडकर के अलावा बॉलीवुड का कोई एक्टर बिग बॉस में नहीं आया। ज्यादातर इस सीजन में टीवी एक्टर्स ने ही हिस्सा लिया है।

टास्क

इस बार बिग बॉस में कोई टास्क नहीं हो रहा। पूरा गेम बिग बॉस के हाथ में है। अक्सर टास्क हारने पर सजा मिलती थी, लेकिन इस सीजन में तो बिग बॉस पहले दिन से ही खुद कंटेस्टेंट्स से बदला ले रहे हैं, वो भी उनसे राशन छीनकर। इस बार घरवालों को खाने के लिए खूब तरसाया जा रहा है। लेकिन उन्हें राशन कमाने के लिए कोई बड़ा टास्क नहीं दिया जा रहा। यह भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 फेम एक्ट्रेस की शादी में आई दरार? सोशल मीडिया पर मिले सबूत

राशन का कंट्रोल

पहले घर में कितना राशन आएगा ये बिग बॉस के हाथ में होता था। इस बार भी ये बिग बॉस ही डिसाइड कर रहे हैं। लेकिन किसको, कितना राशन मिलेगा? इसका कंट्रोल किसी और के हाथ में है। जेल में बैठे शख्स को बिग बॉस ने राशन का कंट्रोल थमा दिया है। अब वो शख्स जिसको जितना चाहे उतना राशन दे सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---