Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ का आखिरी वीकेंड का वार काफी खतरनाक जा रहा है। शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) ने उन सभी घरवालों की क्लास लगाई, जो इस हफ्ते या तो कुछ गलत या कोई साजिश करते हुए नजर आए थे। इस दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) पूरी तरह से सलमान खान के निशाने पर रहे। एक घंटे का एपिसोड तो सलमान ने करण पर ही निकाल दिया। लेकिन इस एपिसोड में सलमान खान ने चुम दरांग (Chum Darang) को भी एक्सपोज किया।
चुम की एक-एक चालाकी रिवील
चुम किस तरह से साइलेंटली आगे बढ़ रही हैं, वो सबके सामने आ गया। चुम की सारी साजिश और उनकी स्ट्रेटेजी अब रिवील हो चुकी हैं। वो देखने में भले ही सीधी लग रही हैं, लेकिन अंदर से बेहद शातिर हैं और ये हमारा नहीं, बल्कि खुद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का कहना है। सलमान खान ने सभी घरवालों के सामने पहले ये खुलासा किया कि चुम ने जानकर स्ट्रेचर को टास्क के दौरान अपनी गर्दन पर अटकाया था। विवियन कुछ भी करते तो उन्हें चोट आनी ही थी। इसके अलावा उन्होंने टास्क में वुमन कार्ड खेला वो भी सलमान ने खुलेआम कहा है।
चुम दरांग का सलमान ने किया पर्दाफाश
चुम को विवियन के खींचने की वजह से कोई चोट नहीं आई, बल्कि वो खुद गिरी थीं। होस्ट ने बताया कि चुम जानबूझकर गिरी थीं और वो बिना बात विवियन को गिल्ट में डाल रही थीं। सलमान खान के मुताबिक, चुम ने कुछ ज्यादा ही अपने दिमाग का इस्तेमाल कर लिया है। इसके अलावा सलमान खान ने चुम की एक और होशियारी का पर्दाफाश कर दिया। करण वीर मेहरा ने खुद को भुलाकर चुम के लिए टिकट टू फिनाले टास्क पूरा किया और उनकी जीत के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया।
#EishaSingh is not your puppet #KaranveerMehra, Eisha is not Chum that she should answer the question that was asked by #SalmanKhan to you about,how you would play if there was any other girl,why should #EishaSingh answer on your behalf you entitled brat pic.twitter.com/kPSRBcr82D
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 12, 2025
यह भी पढ़ें: Karan Johar किसे कर रहे हैं डेट? सोशल मीडिया पर किया खुलासा
करण का फायदा उठा रही हैं चुम?
हालांकि, चुम ने करण को ऐसा करने से मना नहीं किया। चुम सेल्फिश थीं और वो जानती थीं कि अगर वो करण को कहेंगी कि वो स्टॉन्ग हैं और खुद के लिए लड़ सकती हैं तो करण शायद उनके लिए नहीं खेलते। ऐसे में उन्होंने एक बार करण को ये करने से मना किया ताकि वो अच्छी भी बन जाएं और उस तरह से कहा कि वो अपना इरादा भी न बदलें। चुम की ये सारी चालाकियां अब सलमान खान ने पकड़ ली हैं और उन्हें नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है।