Hema Sharma Gaurav Saxena Divorce: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की मशहूर ‘वायरल भाभी’ उर्फ हेमा शर्मा की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर आई है। हेमा शर्मा की शादीशुदा जिंदगी काफी कंट्रोवर्शियल है। हेमा शर्मा पर उनके पति गौरव सक्सेना कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। इनका रिश्ता काफी समय से डगमगाया हुआ था और अब जाकर कानूनी तौर पर ये कपल अलग हो गया है। गौरव सक्सेना ने ये खुलासा करते हुए कई शॉकिंग बातें कही हैं।
कानूनी तौर पर पति से अलग हुईं ‘बिग बॉस 18’ फेम हेमा शर्मा
मीडिया को दिए बयान में हेमा शर्मा से तलाक लेने के बाद गौरव सक्सेना ने कहा है कि आखिरकार उन्हें इंसाफ मिल ही गया। तलाक के बाद गौरव, उनका परिवार और दोस्त राहत महसूस कर रहे हैं। इस दौरान गौरव सक्सेना ने हेमा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो बस पैसे मांगने के तरीके ढूंढ रही है। हेमा मुझसे जो पैसे निकलवाना चाहती है, वो रकम लगातार बदलती जा रही है। इसके अलावा बच्चों को लेकर भी हेमा पर कुछ गंभीर आरोप लगे हैं।
तलाक के बाद हेमा शर्मा पर गौरव सक्सेना ने लगाए संगीन आरोप
गौरव सक्सेना का दावा है कि हेमा ने बच्चों की दुर्गति कर दी है और वो अब अपने बच्चों को वापस पाने के लिए लड़ने वाले हैं। यानी अब कस्टडी की लड़ाई होगी। गौरव ने कहा कि अब तक तो उनके बच्चे को प्लेस्कूल में होना चाहिए था, लेकिन वो घर पर बैठा है। हेमा की वजह से बच्चा पढ़ाई से वंचित हो रहा है। वो ये अन्याय नहीं होने देंगे। साथ ही गौरव सक्सेना ने हेमा शर्मा पर फिजिकल और मेंटल टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: Pranali Rathod और Harshad Chopda की ‘दोस्ती’ में आई दरार? सोशल मीडिया पर मिला हिंट
कस्टडी के लिए गौरव के पास मौजूद हैं सबूत
गौरव ने रिवील किया है कि वो कस्टडी के लिए लड़ने वाले हैं और उनके पास हेमा के खिलाफ कई सबूत हैं। अब वो रूल्स को फॉलो करते हुए आगे बढ़ेंगे और अपने बच्चे को पाकर ही रहेंगे। अब सवाल ये उठता है कि बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? अब कहीं हेमा शर्मा से उनके बच्चे भी छीन ना जाएं। कस्टडी की लड़ाई में जीत किसकी होगी? ये तो बाद में ही पता चलेगा।