Tajinder Bagga: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) से तेजिंदर बग्गा घर-घर में मशहूर हो गए हैं। सलमान खान (Salman Khan) के शो में बग्गा जी ज्यादा नहीं बोले, लेकिन जब-जब उन्होंने शेरो-शायरी में अपनी बात रखी तो वो पूरे हिंदुस्तान में गुंजी। हर किसी को तेजिंदर बग्गा से इस शो के दौरान यही शिकायत की कि वो इतना कम क्यों बोलते हैं? लेकिंन अब BJP नेता अपने चाहने वालों की इस शिकायत को दूर करने वाले हैं।
बिग बॉस केबाद कहां दिखाई देंगे बग्गा?
उन्होंने अब एक बड़ा ऐलान किया है। अब ‘बग्गा-बग्गा हर जगह’ सुनाई देगा। लेकिन कैसे? ये भी जान लेते हैं। जल्द ही तेजिंदर बग्गा का नया अड्डा खुलने वाला है। बिग बॉस के घर में बाद अब तेजिंदर बग्गा कहां दिखाई देंगे, वो उन्होंने खुद रिवील किया है। बग्गा जी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। उनका ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट्स ने रिवील किया है कि जल्द ही उनका पॉडकास्ट आने वाला है।
तेजिंदर बग्गा ने किया खोला पॉडकास्ट चैनल
तेजिंदर बग्गा ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं प्रचार में बिजी हूं, लेकिन मुझे ये अनाउंस करते हुए एक्साइटमेंट हो रही है कि मेरा नया पॉडकास्ट चैनल, बग्गा दा अड्डा, आखिरकार लॉन्च हो रहा है! हमारा पहला पॉडकास्ट एपिसोड जल्द ही रिलीज होगा। प्लीज हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।’ इस ट्वीट में तेजिंदर बग्गा ने अपने चैनल का लिंक भी डाला है। जब आप इसे खोलेंगे तो आपको यूट्यूब शॉट देखने को मिलेगा। इसमें जानकारी दी गई है कि जल्द ही उनका पहला पॉडकास्ट आएगा और उसके लिए जुड़े रहिए।
I’ve been busy with campaigning, but I’m excited to announce that my new podcast channel, Bagga Da Adda, is finally launching! Our first podcast episode will be released soon. Please subscribe to our YouTube channelhttps://t.co/OlP7JgVFxy
---विज्ञापन---— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 6, 2025
यह भी पढ़ें: Ayesha Khan का किस पर फूटा गुस्सा? ‘हैरेसमेंट’ पर बोलीं- ‘मेरी कार तक पीछा किया’
खुशी-खुशी किया ‘बग्गा दा अड्डा’ का ऐलान
अब फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद खुश हो गए हैं। हालांकि, अभी तक ये रिवील नहीं हुआ है कि इस पॉडकास्ट में वो सेलिब्रिटीज को लेकर आएंगे या फिर राजनेताओं को? हालांकि, जो कोई भी आएगा दर्शकों को उनका इंतजार रहेगा। आपको बता दें, बागा को अपने मुखर स्वभाव और पोलिटिकल इन्वॉल्वमेंट के लिए जाना जाता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए अब वो और भी लोगों से जुड़ने में कामयाब हो जाएंगे। पहले उन्हें सिर्फ वो लोग जानते थे जो राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि, बिग बॉस का हिस्सा बनकर उन्होंने एक बड़ी ऑडियंस तैयार कर ली है।