Bigg Boss 18 Eisha Singh: बिग बॉस 18 का फिनाले में बस तीन दिन बाकी हैं। शिल्पा शिरोडकर एलिमिनेट हो चुकी हैं और घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं, जिनके लिए एक्स कंटेस्टेंट्स लगातार जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। ताजा अपडेट है कि फिनाले से पहले घर में शालीन भनोट की एंट्री हो सकती है। फैंस को उम्मीद है कि शालीन, ईशा सिंह को सपोर्ट करेंगे लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल एक्टर ईशा नहीं बल्कि किसी और के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बात से ईशा की मां काफी नाराज हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में शालीन भनोट पर नाराजगी भी जाहिर की है।
ईशा की मां ने जाहिर की नाराजगी
सोशल मीडिया पर ईशा सिंह की मां का इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बेटी के दोस्त शालीन भनोट पर नाराजगी जता रही हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे बहुत तकलीफ हुई है। शालीन भनोट मेरी बेटी ईशा का बहुत अच्छा दोस्त है लेकिन वो करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के लिए वोट अपील कर रहा है। इसमें क्या ही कर सकते हैं। मैं चाहूं तो शालीन से फोन पर पूछ सकती हूं कि उसने ईशा के लिए वोट क्यों नहीं किया?’ फैंस भी ईशा सिंह की मां के सपोर्ट में आ गए हैं और शालीन भनोट को दोगला बता रहे हैं।
#EishaSingh is looking so pretty, so demure ❤️🙂↔️❤️#BiggBoss18#BB18 pic.twitter.com/4uta5O36Qd
— Avinash Jha (@avi_nash_jha_) January 15, 2025
---विज्ञापन---
ईशा की मां आगे कहती हैं, ‘मैंने देखा है कि ईशा का विवियन के साथ ज्यादा क्लोज बॉन्ड नहीं रहा है। वह विवियन को सिर्फ दोस्त बोलती है। एक रिस्पेक्ट लाइन था और ऐसा ही सेट पर भी था।’ उनकी बातों से जाहिर हो रहा है कि वह दुखी है क्योंकि शालीन भनोट ने ईशा सिंह के लिए वोट की अपील नहीं की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के ताजा वोटिंग ट्रेंड में ‘लाडले’ के फैंस को झटका, इस कंटेस्टेंट का एविक्शन तय!
ईशा-शालीन के डेटिंग रूमर्स
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान ने हिंट दिया था कि ईशा सिंह अपने को-एक्टर रह चुके शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। इसके बाद से घर में शालीन की चर्चा कई बार हो चुकी है। ये बात अलग है कि ईशा हमेशा कहती आई हैं कि शालीन भनोट सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं।
🌟 Let’s Make History Together for Eisha! 🌟
Eisha’s Tribe ! This is our chance to bring the trophy home for our favorite, Eisha! 🏆
She has won our hearts with her courage, kindness, and unwavering determination throughout her journey in Bigg Boss 18. 💖✨
Now it’s time for… pic.twitter.com/t9myBfiuyl
— Eisha Singh (@EishaSingh24) January 16, 2025
फैमिली वीक में जब ईशा की मां आई थीं तब उन्होंने भी कहा था कि ईशा और शालीन सिर्फ दोस्त हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ईशा और शालीन के कई वीडियो वायरल हुए थे जिसने दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी। खैर फैंस उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं जब शालीन भनोट बिग बॉस 18 में एंट्री लेंगे। हो सकता है कि एक्टर इस दौरान ईशा सिंह के साथ अपने बॉन्ड पर बात करें।