---विज्ञापन---

Edin Rose ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स पर किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया विनर कौन?

Edin Rose Eviction Interview: बिग बॉस 18 से एडिन रोज का सफर खत्म हो चुका है। बेघर होने के बाद एडिन ने घरवालों के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए। साथ ही बताया कि उनके हिसाब से शो का विनर किसे होना चाहिए।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 23, 2024 12:14
Share :
bigg boss 18 edin rose eviction interview praises karanveer mehra rajat dalal digvijay rathee
Edin Rose. File Photo

Edin Rose Eviction Interview: बिग बॉस 18 में एक साथ ट्रिपल एविक्शन ने घरवालों को शॉक्ड कर दिया है। मिड वीक में दिग्विजय सिंह राठी घर से बेघर हुए। इसके बाद वीकेंड का वार में यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज का सफर खत्म हो गया। एक हफ्ते में 3 लोगों के बेघर होने से फैंस भी हैरान हैं। खैर एलिमिनेट होने के बाद एडिन ने लेटेस्ट इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने घरवालों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। एडिन ने यह भी बताया कि घर में उनका क्रश कौन था। इसके अलावा उन्होंने विनर का नाम भी रिवील किया। बता दें कि एडिन पिछले महीने ही वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस 18 में पहुंची थीं। एक महीने के अंदर ही वह बेघर हो गई हैं।

इन घरवालों के खिलाफ किए खुलासे

बिग बॉस 18 से एलिमिनेट होने के बाद एडिन रोज का लॉगआउट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंटरव्यू देते हुए उन्होंने सबसे पहले कशिश कपूर की तारीफों के पुल बांधे। इसके अलावा बताया कि वह दिग्विजय सिंह राठी को काफी पसंद करती थीं। उनके लुक्स की वह फैन थीं। इस दौरान एडिन ने घरवालों पर अपनी भड़ास भी निकाली। एडिन ने सबसे पहले चाहत पांडे के खिलाफ जहर उगला।

---विज्ञापन---

इंटरव्यू में एडिन ने कहा कि उन्होंने चाहत पांडे से ज्यादा खूबसूरत लड़की नहीं देखी है लेकिन उनसे ज्यादा चंट लड़की भी नहीं देखी है। उन्होंने कहा, ‘चाहत जिन्हें घर में बहन बोलती हैं, नॉमिनेशन के बाद उन्हीं से लड़ती हैं। चाहत की वजह से मैं दो बार नॉमिनेट भी हुई।’ ईशा सिंह के बारे में बात करते हुए एडिन ने कहा, ‘ईशा घर में कुछ नहीं करती हैं। वह अविनाश मिश्रा के साथ लव एंगल चला रही हैं और इसलिए वह घर में बनी हुई हैं।’

यह भी पढ़ें: Yamini Malhotra ने बताया सबसे ‘जहरीला’ कौन? घरवालों के चेहरों से उतारे नकाब

शिल्पा को दिया गेमर का टैग

एडिन ने शिल्पा शिरोडकर को गेमर का टैग देते हुए अपनी भड़ास निकाली। इसके अलावा करणवीर मेहरा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘करण में गेम को लेकर काफी क्रेज है। वह 4 घंटे वर्कआउट करते हैं। उन्होंने मुझे 4 घंटे तक कंधे पर उठाया था। अगर टास्क और देर चलता तो हम जीत सकते थे।’

करणवीर के लिए क्या बोलीं एडिन

बता दें कि बेघर होने के बाद एडिन ने करणवीर की तारीफ की है लेकिन टाइम गॉड के टास्क के दौरान जब करण ने उन्हें 4 घंटे तक कंधे पर उठाया था और फिर भी दोनों टास्क हार गए थे, जब एडिन ने करण से काफी झगड़ा किया था। इस बिहेवियर के लिए एडिन को काफी ट्रोल भी किया गया था। यह बात अलग है कि अगर एडिन, करणवीर के साथ बनाकर चलतीं तो शायद वह इतनी जल्द बेघर नहीं होतीं।

किस कंटेस्टेंट को बताया विनर

एडिन से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से शो का विनर कौन होना चाहिए तो उन्होंने भी यामिनी मल्होत्रा की तरह रजत दलाल का नाम लिया। एडिन ने रजत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हिसाब से रजत को पता है कि घर में अपने ओपिनियन कहां देने हैं। कहां पर क्या करना है। उनकी मेंटल कैपेसिटी काफी स्ट्रॉन्ग है। एडिन ने कहा कि उनकी नजर में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का हकदार सिर्फ रजत दलाल हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 23, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें