---विज्ञापन---

Chum Darang Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं चुम दरांग, जानें उनका रिलेशनशिप स्टेटस

Chum Darang Net Worth: बिग बॉस 18 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट चुम दरांग, एक ऐसा नाम जो एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में तेजी से उभर रहा है। उनकी खूबसूरती और टैलेंट ने लाखों दिल जीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कितने करोड़ की मालकिन है? आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 4, 2025 13:35
Share :
Chum Darang
Chum Darang

Chum Darang Net Worth: बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट चुम दरांग ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस और व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता है। अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 16 अक्टूबर 1991 को जन्मी चुम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। उन्होंने मिस AAPSU 2010, मिस अर्थ इंडिया 2016, मिस एशिया वर्ल्ड 2017 और मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 जैसे कई खिताब जीते हैं। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज़ पाताल लोक (2020) से अभिनय की शुरुआत की और 2022 में बॉलीवुड फिल्म बधाई दो में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई। इसके साथ ही चुम संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आईं। आइए जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ…

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Chum Darang (@chum_darang)

---विज्ञापन---

बिग बॉस 18 में चुम का सफर और रिश्ते

चुम दरांग बिग बॉस 18 में अपनी पारंपरिक ड्रेसिंग स्टाइल और सौम्य स्वभाव से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में उनकी और करण वीर मेहरा की दोस्ती सबका ध्यान खींच रही है। बता दें उन्होंने वीकेंड का वार एपिसोड में चुम ने अपनी 10 साल लंबे रिलेशनशिप का खुलासा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह करण के प्रति अपनी भावनाओं को लेकर असमंजस में हैं। शो में एक मजाकिया पल के दौरान चुम ने करण से मजाक में कहा कि वह उनके छठे बॉयफ्रेंड बन जाएं। इस पर करण ने जवाब दिया कि वह अब बॉयफ्रेंड बनने की उम्र में नहीं हैं और सीधे पति बनेंगे।

चुम दरांग की नेट वर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, चुम दरांग की कुल संपत्ति 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। उनकी कमाई का स्रोत एक्टिंग, मॉडलिंग और उनके बिजनेस हैं। चुम अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में “कैफे चू” नाम से एक खूबसूरत कैफे भी चलाती हैं। बिग बॉस 18 में उनकी बढ़ती लोकप्रियता उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

चुम का आगे का सफर

चुम दरांग ने न केवल अपनी प्रतिभा से मनोरंजन जगत में पहचान बनाई है, बल्कि अपनी संस्कृति को भी गर्व से प्रस्तुत किया है। बिग बॉस 18 में उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग और करण के साथ उनकी बॉन्डिंग ने दर्शकों को उनसे जोड़ दिया है। चुम की मेहनत और उनकी शालीनता ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया है। उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बिग बॉस के सफर के बाद चुम का अगला कदम क्या होगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 04, 2025 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें