---विज्ञापन---

Chum-karanveer निकले असली गेम चेंजर, विवियन को किया Eisha Avinash के खिलाफ

Bigg Boss 18 Real Game Changer Chum-karanveer: बिग बॉस 18 के असली गेम चेंजर करणवीर मेहरा और चुम दरांग हैं। उन्हीं की वजह से विवियन डीसेना ने टाइम टू फिनाले का टास्क छोड़ा और विवियन ईशा-अविनाश के खिलाफ भी हो गए।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 12, 2025 16:10
Share :
Bigg Boss 18 Real Game Changer Chum-karanveer
Bigg Boss 18 Real Game Changer Chum-karanveer

Bigg Boss 18 Real Game Changer Chum-karanveer: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग और चाहत पांडेय को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान सलमान ने करणवीर मेहरा का गेम भी एक्सपोज किया और बताया कि कैसे उनकी वजह से विवियन ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के खिलाफ हो गए थे। ऐसे में गेम के असली गेम चेंजर तो चुम और करणवीर मेहरा ही निकले। आइए जानते हैं कैसे…

टिकट टू फिनाले टास्क की वजह से हुआ विवाद

दरअसल ये सारा विवाद ही टिकट टू फिनाले टास्क के बाद से ही शुरू हुआ जब घर में फिनाले से कुछ दिन पहले माहौल इतना खराब हो गया कि विवियन, ईशा और अविनाश की दोस्ती में दरार पड़ गई। टास्क विवियन और चुम के बीच हुआ जिसमें चुम को चोट लग गई वो भी उन्हीं की गलती की वजह से। हालांकि चुम और करणवीर के साथ शिल्पा और श्रुतिका ने विवियन को इसके लिए जिम्मेदार बताया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan से पंगा लेकर पछताए ये 5 कंटेस्टेंट, Bigg Boss के बाद के बाद काम के लिए तरसे

चुम-विवियन निकले असली गेम चेंजर

विवियन ने टिकट टू फिनाले टास्क जीता और वो इस सीजन के आखिरी टाइम गॉड भी बने साथ में फिनाले में एंट्री हो गई। वहीं चुम और करणवीर को ये हजम नहीं हुआ और उन्होंने विवियन को गेम को आक्रामक तरीके से खेलने का आरोप लगाकर उन्हें गिल्ट फील करवाया। ऐसे में विवियन के पास ने अपने हाथ में आती पावर को छोड़ चुम के नाम कर दिया, क्योंकि उनके पास कोई और रास्ता ही नहीं था। इस बात का सबसे ज्यादा बुरा ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लगा क्योंकि वो दोनों ही थे जिन्होंने विवियन को टास्क के दौरान सपोर्ट किया था। अब आप ही बताइए चुम और करणवीर निकले न असली गेम चेंजर।

---विज्ञापन---

चुम-करण की वजह से ईशा- अविनाश के बीच आई दरार

बीते दिन वीकेंड का वार में खुलासा हुआ कि करण और चुम की वजह से ही ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के विवियन ने दूरी बना ली थी। टाइम गॉड डीसेना को कहीं न कहीं लगने लगा था कि उन दोनों की वजह से ही वो अक्रामक हुए। वहीं दूसरी ओर ईशा और अविनाश को बहुत बुरा लगा क्योंकि उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो गई। फिर क्या था चुम और करणवीर की चाल सफल हो गई और उन्होंने वो कर दिया जो वो चाहते थे। पहला तो विवियन ने पावर लेने से मना कर दिया और दूसरा विवियन को ईशा-अविनाश के खिलाफ कर दिया।

यह भी पढ़ें:  श्रुतिका-चाहत के बाद अब ये 2 कंटेस्टेंट हो सकते हैं बेघर? फिनाले में ये होंगे टॉप 5 घरवाले

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 12, 2025 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें