Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में एक कंटेस्टेंट्स ऐसी है जिसके आगे ‘खतरों के खिलाड़ी’ हों या फिर पहलवान सभी फेल हैं। चुम दरांग (Chum Darang) की फुर्ती के सामने न कोई लड़की और न ही कोई लड़का टिक पाता है। वो न सिर्फ किसी से लड़ने में आगे रहती हैं, बल्कि टास्क में भी सभी को धूल चटा सकती हैं। चुम की फुर्ती हर टास्क में देखने को मिली है। वो जिस तरह से शो में परफॉर्म कर रही हैं बिल्कुल वैसे ही पहले भी कई फीमेल एक्स कंटेस्टेंट्स ने शो में अपना जलवा दिखाया है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Gauahar Khan
‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने अपने सीजन में न सिर्फ सभी टास्क में जबरदस्त परफॉर्म किया है, बल्कि वो अकेली ही पूरे घर पर भारी पड़ जाती थीं। गौहर खान हर मुद्दे पर बोलने और सही के लिए लड़ने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी अच्छाई से सभी के दिल और शो की ट्रॉफी जीत ली थी।
Bani J
‘बिग बॉस सीजन 10’ में बानी के खिलाफ पूरा घर खड़ा था। वो इतनी स्ट्रांग पर्सनालिटी थीं कि उन्हें किसी सहारे की जरूरत ही नहीं थी। टास्क कैसे करना है ये बानी से बेहतर कौन जानता होगा? क्योंकि वो ‘रोडीज’ (Roadies) जैसे शोज करके ही बिग बॉस में शामिल हुई थीं। बानी हर सिचुएशन को जिस तरह से हैंडल करती थीं और उनके अंदर जो फायर थी, वो दर्शकों को काफी पसंद थी।
Kamya Punjabi
‘बिग बॉस सीजन 7’ में गौहर खान के अलावा एक और फीमेल कंटेस्टेंट थीं, जिन्हें उनके पार्टिसिपेशन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। काम्या पंजाबी के बुलंद हौसले और उनके कॉन्फिडेंस के चर्चे तो आज तक हो रहे हैं। काम्या ने एक टास्क में तो रिकॉर्ड भी बनाया था, जिसे अगले सीजन में भी तोड़ा नहीं जा सका।
Shweta Tiwari
श्वेता तिवारी ने अपनी फुर्ती और काबिलियत से ‘बिग बॉस सीजन 4’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। टास्क हो या फिर घर के मुद्दे श्वेता से बेहतर कोई भी उन्हें हैंडल नहीं कर पाता था। शो में श्वेता की पर्सनल लाइफ पर ही कई टिप्पणियां की गईं और उनके कई ऐसे झगड़े हुए जिनमें वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं। फिर भी श्वेता ने जो कमबैक किया वो शायद ही कोई कर सकता था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले Sara के बाद एविक्ट हो सकते हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, लिस्ट में हैं कई शॉकिंग नाम
Karishma Tanna
करिश्मा तन्ना ने ‘बिग बॉस 8’ में गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को कड़ी टक्कर दी थी। वो भले ही शो जीत नहीं पाईं, लेकिन करिश्मा ने टास्क में गौतम का क्या हाल किया था वो सभी को याद है। करिश्मा बाकि कंटेस्टेंट्स से ज्यादा मजबूत हैं ये उन्होंने शुरू में ही साबित कर दिया था। उनकी पर्सनालिटी बेहद स्ट्रॉन्ग निकलकर सामने आई थी।