Chum Darang And Karanveer Mehra Viral Video: बिग बॉस 18 जल्द ही अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी जीतने को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच प्यार और दोस्ती वाला कनेक्शन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। भले ही यह दोनों खुले तौर पर कभी एक्सेप्ट नहीं करते दिखे हों कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन करणवीर कई बार चुम को इशारा दे चुके हैं कि वह उन्हें पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का #Chumveer भी अक्सर ट्रेंड करता है। दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो दोनों के प्यार की गवाही चीख-चीखकर दे रहे हैं। आज हम आपको दोनों के 7 वीडियो दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपके दिमाग में भी एक सवाल उठेगा कि क्या यही प्यार है।
करणवीर और चुम की दोस्ती
बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती दूसरे हफ्ते में हो गई थी। यही से दोनों के रोमांस की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। यह बात अलग है कि दोनों अभी तक डिनायल मोड में हैं।
Pure love literally made for each other specially the love in #KaranveerMehra eyes when #ChumDarang is speaking #ChumVeer is giving us all the right reasons in today’s episode to love them even more #ChumVeer No Nazar To Them 🧿🧿🧿🧿 pic.twitter.com/HnX70msQ7H
---विज्ञापन---— Wizra Anwar (@wizra64711) December 27, 2024
यह भी पढ़ें: Karanveer पर सारा ने लगाए सनसनीखेज आरोप, खुलेआम दी लीगल एक्शन की धमकी
एक दूसरे को करते हैं डिफेंड
चुम दरांग और करणवीर की दोस्ती इतनी स्ट्रॉन्ग है कि उनके बीच में कोई तीसरा नहीं आ सकता। यह बात उन्होंने कई बार साबित की है। दोनों एक दूसरे को डिफेंड करने में बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं।
#chumveer : sniper and wifey ✨ pic.twitter.com/ptzARYdJj9
— ? (@framebyfilms) December 27, 2024
चुम ने करण के लिए लिया स्टैंड
कई बार देखा गया है कि जब चुम ने करणवीर के लिए स्टैंड लिया है और पूरे घरवालों से भिड़ गई हैं। वहीं करणवीर भी चुम के लिए टास्क छोड़ने तक को तैयार हो जाते हैं।
RT iF you Feel Same#Karanveer loves #ChumDarang i can see in his eyes He really loves her #KaranVeerMehra #Chum #ChumVeer pic.twitter.com/epebg2jUZQ
— Khabri Khabar Wala (@World24watch) December 28, 2024
टास्क में करण ने चुम का दिया साथ
टाइम गॉड के टास्क में जब चुम दरांग अपनी गलती से पूरा राशन गवां बैठी थीं तब अधिकतर घरवालों ने उन्हें ब्लेम किया था। हालांकि करणवीर हर बार की तरह चुम के साथ खड़े दिखे।
When kv said I m life of all parties I completely beleive
Yesterday Ramp walk task camera was mostly on him 🙃#HBDKaranVeerMehra #KaranVeerMehra#BB18#BiggBoss18#ChumVeer pic.twitter.com/Hw6WCRQbxh— SpeakYourMind (@PlayerShiv) December 28, 2024
सलमान ने की दोनों के रिश्ते पर बात
सलमान खान भी चुम और करणवीर के रिश्ते पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने साफ कहा था कि करण की तरफ से उनके लिए लाइकिंग वाला सीन है। हालांकि चुम ने यह कहते हुए इस रिश्ते को रिजेक्ट कर दिया था कि घर के बाहर उनका रिलेशनशिप है।
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan calls out Vivian Dsena and questions Eisha & Avinash bondpic.twitter.com/iWhaKP3nQu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2024
कंबल वाला वीडियो हुआ था वायरल
करणवीर मेहरा और चुम दरांग भले ही एक दूसरे के लिए नेशनल टीवी पर कुछ नहीं कबूल रहे हों लेकिन दोनों का कंबल वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके लिए दोनों को काफी टीज भी किया गया था। दोनों का कनेक्शन फैंस को भी काफी पसंद आता है।
Itana blanket k Mazak ho gya ka dono ab pillow rakh rahy hain in-between them awww 😂#ChumVeer 🧿🧿🧿🧿#ChumDarang𓃵 #KaranveerMehra
Vote for #ChumDarang𓃵 guys please pic.twitter.com/2SV9Ty4nPc— Wizra Anwar (@wizra64711) December 18, 2024