TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

क्या टॉप 5 से पहले ही बेघर होंगी Chum Darang? ये हो सकता है Bigg Boss का प्लान

Chum Darang Eviction From Bigg Boss 18: चुम दरांग को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन क्या उन्हें टॉप 5 से पहले ही बाहर कर दिया जाएगा। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, चलिए आपको बताते हैं।

Chum Darang Eviction From Bigg Boss 18
Chum Darang Eviction From Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब फिनाले वीक शुरु हो गया। 19 जनवरी को शो का विजेता घोषित हो जाएगा। शो को कौन जीतेगा, ये तो कुछ ही दिनों में साफ हो ही जाएगा लेकिन उससे पहले ही अब घर में होने वाले एक और मिड वीक एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल शो में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें से कोई एक या दो फिनाले के आने से पहले ही बाहर कर दिए जाएंगे। अब शो में मिड वीक एविक्शन होना तो तय ही माना जा रहा है लेकिन आखिर कौन सा कंटेस्टेंट बाहर होगा, ये बड़ सवाल है। इसे लेकर अब मेकर्स का बड़ा प्लान सामने आया है।

टॉप 5 से पहले ही बाहर हो जाएंगी चुम?

'बिग बॉस तक' की खबर के मुताबिक शो में चुम दरांग का मिड वीक एविक्शन किया जा सकता है। अभी हाल ही के दिनों में चुम दरांग के एविक्शन से जुड़ी कुछ फेक खबरें भी खूब वायरल हुई थीं। इन खबरों में दावा किया जा रहा था कि चुम घर से एविक्ट हो गई हैं। चुम दरांग के एविक्शन की खबरों में हालांकि बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, लेकिन अब खबर है कि मेकर्स इन खबरों को सच साबित करने का प्लान बना रहे हैं ताकि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो सकें।

करणवीर के बयान के चलते लेंगे फैसला

दरअसल हाल ही में वीकेंड का वार के एपिसोड के दौरान करणवीर मेहरा ने कहा था कि वो खुद के लिए भी काफी कॉन्फिडेंट हैं कि वो टॉप 5 में जा रहे हैं, साथ ही उन्हें चुम को लेकर भी पूरा विश्वास है कि वो भी टॉप 5 में प्रवेश कर रही हैं। हालांकि चुम दरांग के लिए करणवीर टिकट टू फिनाले टास्क खेल रहे थे। करणवीर चाहते थे कि चुम सीधे फिनाले वीक में एंटर कर जाएं। वीकेंड का वार पर दिए गए उनके इसी बयान के चलते अब मेकर्स अपना प्लान तैयार कर सकते हैं। करणवीर के इस बयान को गलत साबित करने के लिए क्या चुम दरांग को बेघर किया जा सकता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

शो में अभी फिलहाल टॉप 7 कंटेस्टेंट्स

फिलहाल शो में कुल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिनमें से कोई एक या दो मिड वीक एविक्शन में ही बेघर हो जाएंगे। करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल में से कोई एक शो का विजेता बनेगा। यह भी पढ़ें: Karanveer-Chum के बाथरूम सीन पर मीडिया ने कर दी बोलती बंद, लव बाइट का भी किया जिक्र!


Topics:

---विज्ञापन---