Chum Darang In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 आखिरकार अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। इससे पहले टॉप 7 कंटेस्टेंट्स को मीडिया का सामना करना पड़ा। शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा प्रोमो सामने आया है, जिसमें चुम दरांग की गेम पर मीडिया ने सवाल उठाया। उनसे कहा गया कि अगर करणवीर मेहरा उनका साथ नहीं देते तो वह शायद फिनाले वीक तक नहीं आ पातीं। घरवालों ने भी चुम को कई बार अनडिजर्विंग कहा है लेकिन हम आपको चुम दरांग की उन खूबियों के बारे में बताएंगे जो उन्हें टॉप 5 में एंट्री दिला सकती हैं।
हर टास्क में 100% योगदान
चुम दरांग को भले ही घरवाले करणवीर मेहरा का शेडो कहते आए हों लेकिन उन्होंने बिग बॉस के हर टास्क में अपना 100% योगदान दिया है। कहीं-कहीं पर चुम कन्फ्यूज दिखी हैं लेकिन उन्होंने शुरुआत से गेम को समझने में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है।
Finally finally finally epic trailer on Chugli gang and at the same #ChumDarang came to finale on her merit she deserves to be finalist definitely her view point , her task playing ability and the way she kept relationships she derserves to be finalist #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/tKmCvIaIbu
— Anu (@anusimplyy) January 12, 2025
---विज्ञापन---
फीमेल में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 18 में जितनी भी महिला कंटेस्टेंट्स शामिल हुईं उनमें सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट चुम दरांग हैं। टिकट टू फिनाले टास्क को जिस मजबूती के साथ चुम ने कंपलीट किया था, किसी दूसरी महिला कंटेस्टेंट के लिए उस टास्क को करना नामुमकिन हो सकता था।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के एविक्शन से Bigg Boss फिर एक्सपोज, बंद वोटिंग लाइंस में फैसला कैसे?
कम बोलना लेकिन सही बोलना
चुम दरांग बिग बॉस 18 की पूरी जर्नी में शुरुआत से काफी चुपचाप रही हैं लेकिन जहां आवाज उठाना जरूरी हुआ है, वहां हमेशा चुम ने अपनी बात रखी। उनकी ये स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी फैंस को भी काफी पसंद है।
दोस्ती को निभाना
चुम दरांग और करणवीर मेहरा का प्यार वाला रिश्ता फैंस को काफी पसंद आता है। चुम की दोस्ती करण, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर के साथ रही है और पूरी जर्नी उन्होंने अपने रिश्ते निभाए हैं। एक वक्त आया था जब चुम को उनके दोस्तों के खिलाफ भड़काया गया लेकिन चुम ने अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ा।
#BB18 Ranking Poll Results of Week’14
1⃣ #VivianDsena 👑
2⃣ #KaranveerMehra
3⃣ #RajatDalal
4⃣ #ChumDarang
5⃣ #EishaSingh
6⃣ #AvinashMishra
7⃣ #ShilpaShirodkarNote : Result is based on Like+RP#BiggBoss #SalmanKhan #BiggBoss18 @BB24x7_ pic.twitter.com/zVxvSg8KIK
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 12, 2025
सोशल मीडिया पर फैन बेस
चुम दरांग को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है। लेटेस्ट पॉपुलैरिटी रैंकिंग में भी चुम ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने टॉप 5 के दावेदार अविनाश मिश्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे साफ है कि टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए चुम, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर को तगड़ा कॉम्पिटिशन देंगी।