Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में कई मौकों पर अविनाश मिश्रा को भड़कते हुए देखा गया है। एक बार फिर अविनाश का पारा हाई हो गया और उन्होंने मीडिया के घर से जाने के बाद एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद न सिर्फ करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बल्कि मीडिया पर भी सवाल खड़े हो गए। कई बार शो में अविनाश ने ऐसी बातें कही हैं, जिससे जनता भी सहमत दिखी है। ऐसे में एक बार फिर अविनाश ने नेशनल टीवी पर बड़ा खुलासा किया है।
क्या बायस्ड थी मीडिया?
अविनाश ने अब शो में करण वीर मेहरा को एक्सपोज कर दिया है। दरअसल, जब मीडिया बिग बॉस के घर के अंदर आई, तो सबसे ज्यादा टारगेट अविनाश, ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को किया गया। इन तीनों की पुरानी गलतियों को मीडिया ने कुरेद-कुरेद कर बाहर निकाला। जो मुद्दे कब के खत्म हो चुके हैं, उन पर भी इन तीनों को गुनेहगार बनाकर दिखाया गया। यहां तक की जिन चीजों में अविनाश को घरवालों से और खुद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से क्लीन चिट मिल चुकी है, उस पर भी उन्हें गलत दिखाने की कोशिश की गई है।
अविनाश ने खोली मीडिया की पोल
अविनाश से सवाल किया गया कि उन पर वुमनाइजर का टैग लगा है, उसे वो कैसे हटाएंगे? जबकि ये पहले ही साबित हो चुका है कि वो इस तरह के लड़के नहीं हैं जैसे उन पर आरोप लगे हैं। घर की सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स ने अविनाश का सपोर्ट भी किया है। ऐसे में ये सब सवाल सुनकर अविनाश गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने विवियन के साथ बातचीत में कहा, ‘सलमान सर बता दिया, मीडिया की ये पूरी टीम आकर उसका उल्टा बोल रही है, जो कि पहले ही क्लियर हो चुका है। हम लोगों के कौन-से बेकार मैटर निकालकर ला रहे हैं? तभी मेरा बीच में जवाब देते-देते ऐसा हो गया था कि ठीक है भाई! मैंने गलत किया न? ठीक है, जनता देख लेगी। सभी एक ही पॉइंट ऑफ व्यू से पूछ रहे हैं।’
#AvinashMishra says the facts that he didn’t the PR package which Karanveer has taken, good Avinash, that’s why you have made real fans. pic.twitter.com/VY7SeHkJvF
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra को छोड़ सिर्फ Chum Darang पर क्यों उठे सवाल? दो लोगों के रोमांस में एक गलत कैसे?
क्या करण ने लिया PR पैकेज?
अविनाश ने आगे खुलासा करते हुए कहा, ‘भाई बात ये है कि हम ने वो वाला पैकेज नहीं लिया PR वाला, जो उसने लिया। सिंपल।’ यहां अविनाश ने करण पर आरोप लगाया है कि वो अपना PR करवा रहे हैं और मीडिया पहले से ही तय करके आई थी कि वो करण के हक में बात करेगी। दरअसल, मीडिया ने करण से कोई तीखे सवाल नहीं किए, बल्कि ये दिखाया गया कि वो विक्टिम हैं। कभी विवियन ने तो कभी अविनाश ने करण के साथ गलत किया है। आपको बता दें, विवियन की पत्नी ने भी करण पर आरोप लगाया है कि वो PR की मदद से विवियन को लेकर नेगेटिव बातें फैला रहे हैं।