---विज्ञापन---

Avinash Mishra ने कबूला Eisha के लिए प्यार? दोस्त नहीं रिश्ते को दिया दूसरा नाम

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा और अविनाश का रिश्ता अब किस मोड़ पर पहुंच चुका है, उसका खुलासा होने वाला है। मीडिया के सामने अविनाश अपनी फीलिंग्स बयां करने वाले हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 14, 2025 13:34
Share :
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Eisha Singh
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Eisha Singh File Photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ के सभी कंटेटंट्स इस वक्त मीडिया के तीखे सवालों का सामना कर रहे हैं। सभी को मीडिया बिग बॉस के घर में जमकर रोस्ट कर रही है। घर में मौजूद सातों कंटेस्टेंट्स इस वक्त मीडिया के कठिन सवालों से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। किसी के गेम पर सवाल उठ रहे हैं तो किसी की पर्सनालिटी पर। इतना ही नहीं घर में कुछ लोगों के रिश्तों पर मीडिया ने सवाल-जवाब किए हैं। चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से कल मीडिया ने उगलवाया था कि इनके बीच कैसा रिश्ता है?

अविनाश और ईशा के रिश्ते का क्या है नाम?

चुम ने बड़ी समझदारी से जवाब देते हुए कहा था कि वो शो से बाहर जाकर इस सवाल का जवाब देंगी। अब इसी तरह एक और रूमर्ड कपल के रिश्ते पर खुलासा होने वाला है। आपको बता दें, अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) की लव स्टोरी पर भी लोगों की नजरें बनी हुई हैं। दोनों ने अभी तक एक-दूसरे को ऑफिशियली प्रपोज नहीं किया है और न ही अपनी फीलिंग्स का खुलेआम इजहार किया है। हालांकि, इनके एक्शन्स में साफ दिखाई देता है कि दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों काफी करीब हैं।

---विज्ञापन---

क्या सिर्फ दोस्त हैं ईशा और अविनाश?

ऐसे में मीडिया ने भी इनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछ लिया। याद दिला दें, एक बार ईशा और अविनाश का एक मोमेंट काफी वायरल हुआ था जिसमें बिग बॉस के घर में दोनों एक-दूसरे को रिंग पहना रहे थे। अब इसी पर बात करते हुए मीडिया ने अविनश से पूछा कि क्या उनके और ईशा के बीच में कुछ है? इस पर अविनाश ने अपने दिल की बात पूरे हिंदुस्तान के सामने कह दी। अविनाश ने कहा- ‘खूबसूरत लड़की है, दोस्त से ज्यादा वाली फीलिंग अब आ गई है।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘टॉप 3’ बन सकते हैं कौन? Rajat Dalal दिखे रेस से बाहर

अविनाश ने किया इजहार तो क्या था ईशा का जवाब?

अविनाश की ये बात सुनकर ईशा भी ब्लश करती हुई नजर आई हैं। अविनाश तो कई बार ईशा को इशारों-इशारों में बता चुके हैं कि वो उनके लिए क्या फील करते हैं, लेकिन इस बार ईशा के एक्सप्रेशंस देखकर लग रहा है कि उनका प्यार एक तरफा नहीं है। अब ये रिश्ता दोस्ती से काफी आगे बढ़ गया है। अब ईशा इसे प्यार का नाम कब देंगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 14, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें