Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 अब अपने मिड प्वाइंट पर पहुंच चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई और झगड़े हो रहे हैं। आलम यह है कि घरवालों के बीच में कई बार हिंसा तक देखने को मिली है। अपकमिंग एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही दिखाई देने वाला है। इसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल गई है। जाहिर है कि इस घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी की बिल्कुल नहीं बन रही है। यहां तक कि रजत दलाल के साथ भी दिग्विजय का भाईचारा खत्म होता दिख रहा है। अब दोनों के बीच में हुए झगड़े में अविनाश हिंसा करते दिखे हैं, जिससे उनके बाहर होने की उम्मीद बढ़ गई है।
घर में हुआ पार्ले-जी बिस्किट्स टास्क
बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को पार्ले-जी टास्क देते हैं। इस टास्क को दिग्विजय राठी जीत जाते हैं जिसके बाद उन्हें पार्ले-जी बिस्किट्स मिलते हैं। वहीं ईशा उनके बिस्किट्स से एक बिस्किट ले लेती हैं, जिस पर दिग्विजय भड़क जाते हैं।
Tomorrow’s Episode: Biggest fight of this season – Rajat, Avinash & Vivian CHARGED ON Digvijaypic.twitter.com/UkiGFp7e4e
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 4, 2024
---विज्ञापन---
दिग्विजय और अविनाश में झगड़ा
प्रोमो में दिग्विजय, ईशा से कहते हैं कि उन्हें बिस्किट पूछकर लेना चाहिए। इस बात पर अविनाश लड़ना शुरू कर देते हैं। अविनाश और दिग्विजय के बीच में खूब झगड़ा शुरू हो जाता है। यहां तक दोनों के बीच में हाथापाई तक शुरू हो जाती है। जब दिग्विजय, अविनाश को धक्का देते हैं तो वह काफी भड़क जाते हैं। अविनाश गुस्से से दिग्विजय का कॉलर पकड़ लेते हैं और उनसे धक्का मुक्की शुरू कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 ‘पलटू’ कौन? जो समीकरण बनाने के लिए अपनी बात से पलटे
लड़ाई में कूद पड़े रजत दलाल
प्रोमो में आगे दिखाते हैं कि दिग्विजय और अविनाश के झगड़े के बीच रजत लड़ाई में कूद पड़ते हैं। वह दिग्विजय को मारने के लिए दौड़ते हैं लेकिन विवियन बीच में आकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते हैं। इसके बाद विवियन, दिग्विजय को डांटना शुरू कर देते हैं तब दिग्विजय कहते हैं कि पहले कमेंट अविनाश और ईशा की तरफ से आया था।
🚨 BIG FIGHT in the Bigg Boss 18 house – Eisha Singh vs Digvijay Rathee
☆ Both have an ugly spat over biscuits, during which Digvijay calls Eisha a “CHUGLI” and makes remarks about her character. And Eisha also passed a comments.
☆ Rajat, Avinash, and Vivian aggressively…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 4, 2024
क्या होगा बिग बॉस का फैसला
बता दें कि बिग बॉस के घर में यह हिंसा पहली बार देखने को नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार झगड़े हुए हैं। वहीं इस बार झगड़े में अविनाश और रजत दलाल ने दिग्विजय के साथ हिंसा की है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों को सजा के तौर पर घर से बेघर किया जा सकता है। हालांकि इस लड़ाई में कौन सही है और कौन गलत है, इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ वीकेंड का वार पर सलमान खान करेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी अविनाश और दिग्विजय के बीच में झगड़ा हुआ था। उस वक्त दिग्विजय गिर गए थे और उन्हें चोट भी आई थी लेकिन बिग बॉस ने किसी तरह का एक्शन उस वक्त नहीं लिया था।