---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: नॉमिनेट 7 कंटेस्टेंट में किसका कटेगा पत्ता? किसे मिलेंगे ज्यादा वोट

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क हो चुका है। कुल 7 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। आइए जानते हैं कि कौन इस हफ्ते बेघर हो सकता है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Nov 19, 2024 07:37
Bigg Boss 18 Nomination
Bigg Boss 18 Nomination.

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में अभी तक 14 कंटेस्टेंट्स थे लेकिन अब 3 नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो चुकी है, जिसे लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच घर के 7 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार भी लटकी हुई है। जाहिर है कि पिछले हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए कुल 7 लोग नॉमिनेट हुए थे। हालांकि नो एलिमिनेशन के चलते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था। इस हफ्ते भी 7 लोग नॉमिनेट हैं। आइए जानते हैं कि यह कौन हैं, और इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट के बेघर होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है।

7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बीते दिनों बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान सभी घरवालों को मौका दिया गया कि वह जिस भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहते हैं, उसका नाम उस कंटेस्टेंट के ही हाथ में लिख दें। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर करणवीर को धोखा दिया और विवियन डीसेना को बचाने के लिए उन्हें नॉमिनेट कर दिया। हालांकि मजेदार यह रहा कि फिर भी विवियन नॉमिनेट हुए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश और एलिस की ये कैसी दोस्ती? रात के अंधेरे में फिर वायरल हुआ वीडियो

नॉमिनेशन टास्क में कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जो करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), चाहत पांडे (Chahat Pandey), कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) हैं।

---विज्ञापन---

किस कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के हाई चांस

आपको बता दें कि इन सभी नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह राठी, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे को भी अच्छे वोट मिलने की उम्मीद है। जिन दो कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिल सकते हैं, उनमें 2 लोगों के नाम शामिल हैं। यह दो नाम कशिश कपूर और एलिस कौशिक के हैं। इन दोनों में से जिसके एलिमिनेशन के हाई चांस है, वह एलिस कौशिक हो सकती हैं।

गौरतलब है कि विवियन डीसेना के ग्रुप के अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिश लंबे वक्त के बाद नॉमिनेट हुए हैं। दरअसल, दो हफ्ते तक विवियन घर के टाइम गॉड रहे। उनके राज में उनका पूरा ग्रुप नॉमिनेशन से सेफ रहता था। हालांकि इस हफ्ते एलिस और अविनाश पर नॉमिनेशन की तलवार लटक चुकी है। एलिस कौशिक की बात करें तो घर में उनकी इन्वॉल्वमेंट अन्य के मुकाबले काफी कम है।

First published on: Nov 19, 2024 07:28 AM

संबंधित खबरें