---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: विवियन के फैंस को झटका, पॉपुलैरिटी रैंकिंग में खिसके नीचे, टॉप पर कौन?

Bigg Boss 18 Popularity Poll: बिग बॉस 18 में मौजूद घरवालों को कौन कितना पसंद कर रहा है, यह अब ​पता चल चुका है। छठवें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग आ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 20, 2024 12:13
Share :
Bigg Boss 18 Popularity Ranking.
Bigg Boss 18 Popularity Ranking.

Bigg Boss 18 Popularity Poll: बिग बॉस 18 को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बज है। घर में पहले से 14 सदस्य थे, अब तीन फीमेल वाइल्ड कार्ड की हो चुकी है, जिससे घर का माहौल काफी बदल गया है। यही वजह है कि फैंस शो को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच घर में मौजूद सभी सदस्यों की पॉपुलैरिटी रैंक भी जारी कर दी गई है। हालांकि इस बार यह लिस्ट काफी चौंकाने वाली है, जिससे विवियन डीसेना के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

पॉपुलैरिटी रैंकिंग में कौन कहां

बिग बॉस 18 के अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने 6वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंक लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सदस्यों के नाम और उनकी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि लिस्ट में हर बार ऊपर रहने वाले विवियन डीसेना लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं। वहीं जो नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है, वह आपको चौंका सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में लड़कों के साथ टार्चर की हदें पार, टाइम गॉड बनने को सहा हर अत्याचार

करणवीर को मिले ज्यादा लाइक्स

बिग बॉस तक’ की रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक, पहले नंबर पर रजत दलाल ने रैंक हासिल की है। उन्हें 3,995 वोट लाइक्स मिले हैं। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं, जिन्हें 3,598 लाइक्स मिले हैं। विवियन डीसेना का नाम तीसरे नंबर पर आया है और उन्हें 3,083 लाइक्स मिले हैं। जाहिर है कि विवियन इस बार करणवीर से नीचे आ गए हैं।

रैंकिंग लिस्ट में 2,450 लाइक्स के साथ चौथे नंबर पर दिग्विजय राठी, पांचवें नंबर पर कशिश कपूर 1,835 के साथ आई हैं। उनके अलावा 1,550 लाइक के साथ छठे नंबर पर चाहते पांडे, सातवें नंबर पर 1,243 लाइक के साथ अविनाश मिश्रा, आठवें नंबर पर 1,176 लाइक के साथ चुम दरांग, नौवें नंबर पर 535 लाइक के साथ ईशा सिंह, दसवें नंबर पर 527 लाइक के साथ श्रुतिका अर्जुन हैं।

लिस्ट में आखिरी नाम चौंकाने वाला

वहीं टॉप 10 कीर लिस्ट से बाहर 4 कंटेस्टेंट्स हैं। इस लिस्ट में ग्यारहवें नंबर पर 369 लाइक के साथ एलिस कौशिक, बारहवें नंबर पर 361 लाइक के साथ सारा खान, तेरहवें नंबर पर 157 लाइक के साथ तजिंदर पाल सिंह बग्गा और सबसे आखिर में कुल 92 लाइक के साथ शिल्पा शिरोडकर आई हैं।

गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से एविक्ट होने के लिए कुल 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह राठी शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते कशिश या एलिस में से कोई एक एविक्ट हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 20, 2024 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें