Munawar Faruqui Video: बिग बॉस सीजन 17 खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से खबरों में बने हुए हैं। इस बीच शो के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी तमाम इवेंट्स और पार्टीज को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में बिग बॉस विनर मुंबई के ठाणे में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे, जहां फैंस ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया। आलम ये हुआ कि इवेंट में लाठी-डंडे तक चल गए। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
फैंस के बीच फंसे कॉमेडियन
सेलिब्रिटी पेज विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी मुंबई के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे जहां फैंस ने कॉमेडियन को एक बार फिर बुरी तरह से घेर लिया। फैंस मुनव्वर को करीब से देखने के लिए उतावले हो गए और उन्हें छूने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और उनमें धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: Suhani Bhatnagar की मौत के पीछे किसकी गलती? सामने आया डॉक्टर्स का बयान
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की को मुंबई पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली। पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। कार से निकलने के बाद स्टेज तक जाने के लिए मुनव्वर फारूकी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। काफी मुश्किल से वह स्टेज तक पहुंच सके। इस दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन भी चोरी हो गए।
दोस्त के साथ धक्का-मुक्की
आपको बता दें कि मुंबई के ठाणे के मुंब्रा में यह इवेंट एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की ओर से आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट के दौरान स्टेज पर नेता को कुछ लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने की बात भी कही जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने कॉमेडियन के खास दोस्त सदाकत खान के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इससे पहले भी फैंस के बीच बुरी तरह फंस चुके हैं। उस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। इतनी ज्यादा धक्का-मुक्की हो गई थी कि मुनव्वर धड़ाम से गिर तक गए थे। उस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।