---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: Sajid Khan के बचाव में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- ‘लोग हाथ धोके पीछे पड़े…

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह विवाद भी देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ने को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं, तो वहीं शो के बाहर कंटेस्टेंट को लेकर घमासान छिड़ा हुआ […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 13, 2022 12:06
Share :
Bigg Boss 16: Sajid Khan के बचाव में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- 'लोग हाथ धोके पीछे पड़े...
Bigg Boss 16: Sajid Khan के बचाव में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- 'लोग हाथ धोके पीछे पड़े...

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह विवाद भी देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ने को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं, तो वहीं शो के बाहर कंटेस्टेंट को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है।

शो के कंटेस्टेंट और फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री ने हर तरफ विवाद छेड़ दिया है। साजिद का नाम #Meetoo कैंपेन में आ चुका है, लिहाजा नेशनल टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो में उनकी एंट्री ने आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स को परेशान कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद तो पहले ही कई बार खुलकर साजिद को यौन शोषण करने वाला कहकर बुला चुकी हैं और बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल भी खड़ा कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: घर में छिड़े घमासान में बिगड़े श्रीजीता डे के बोल, गोरी नगोरी को बता डाला ‘स्टैंडर्डलेस’

लेकिन इस बीच उर्फी की अच्छी दोस्त और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant supports Sajid Khan) का साजिद को लेकर एक अलग रुख सामने आया है। सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें साजिद खान का पक्ष लेते हुए उन्हें ‘जीने दो’ कहते हुए सुना जा सकता है।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में राखी कहती हैं, “देखिए वो गुनहार हैं या बेगुनाह है, वो मुझे नहीं पता है। 4 साल उसने काम नहीं किया। अगर कोई आदमी सज़ा भुगतता है, वो कैदी हो जाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है। जो सजा भुगत के बहार निकलता है वो गुनहार नहीं रहता है। मुझे नहीं लगता कि साजिद खान गुनहार हैं, 4 साल उसने काम नहीं किया, किसी ने उसके साथ फिल्म नहीं बनाई। मुझे ऐसा लगता है, वो बिग बॉस में गया है, इसलिए लोग हाथ धोके पीछे पड़े हैं, पब्लिसिटी स्टंट के लिए। ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाहिए। उन पर शर्म आती है।”

अभी पढ़ें Chhello Show Actor Dies: ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म ‘छेलो शो’ के एक्टर राहुल कोली का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे

इतना ही नहीं राखी सावंत भावुक होते हुए आगे कहती हैं, “साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता। लेकिन एक इंसानियत के नाते, वो बंदा आत्महत्या कर ले उससे पहले उसे जी लेने दो यार। वर्ना वो आत्महत्या कर लेगा अगर देश की तरफ से इतना नफ़रत मिलेगा। आप लोग उसे जीनो दो। वो नई जिंदगी जीना चाहता है।”

राखी से पहले, कश्मीरा शाह और पायल रोहतगी जैसी कुछ हस्तियों ने भी साजिद खान का बचाव किया था।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 11, 2022 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें