Bigg Boss 16: अंकित और प्रियंका के रोमांस ने किया सबको इंप्रेस, देखें
Bigg Boss 16: अंकित और प्रियंका के रोमांस ने किया सबको इंप्रेस, देखें
मुंबई: देशभर में दिवाली की धूम है, ऐसे में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में भी शनिवार का वार काफी खास रहने वाला है।
इस एपिसोड उडारियां जोड़ी अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अपने फैंस को शानदार ट्रीट देने वाले हैं।
शुक्रवार की तरह शनिवार को भी करण जौहर (Karan Johar) को होस्ट करते नजर आएंगे और उन्हें एक टास्क भी देंगे जिसमें दोनों रोमांटिक होते नजर आएंगे।
अभी पढ़ें – Happy Birthday Prabhas: क्या आप जानते हैं ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास का पूरा नाम ?
मेकर् द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, देखा जा सकता है कि करण जौहर प्रियंका को रणबीर बनने के लिए कहते हैं और अंकित को अनुष्का शर्मा। फिर दोनों को 'चन्ना मेरेया' गाने पर परफॉर्म करने के लिए कहा जाता है, जो एकतरफा रोमांस पर आधारित है।
प्रियंका अंकित के चारों ओर करती रहती हैं, तभी अचानक अंकित उन्हें गोद में उठा लेते हैं, जिसके बाद सभी के चेहरे पर एक चमकीली मुस्कान आ जाती है। चैनल ने प्रोमो को कैप्शन दिया, "बड़ी ख़ूबी से पूरा किया #PriyaAnkit ne करन के दिए हुए टास्क को, आप दोगे कितने मार्क्स इनको?"
अभी पढ़ें – Janhvi Kapoor ने ‘हॉट चॉकलेट’ बन बढ़ाई फैंस की धड़कनें, दिल थाम कर देखें तस्वीरें
शनिवार का वार एपिसोड को भी करण जौहर होस्ट करेंगे क्योंकि खबरें हैं कि सलमान खान (Salman Khan Diagnosed with Dengue) डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि अब वो इससे उबर रहे हैं और 25 अक्टूबर के बाद शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.