---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Roadies XX देख भड़का Bigg Boss का एक्स कंटेस्टेंट, जजेस पर भी निकाली भड़ास

Roadies XX: 'बिग बॉस 15' फेम उमर रियाज ने 'रोडीज' की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस शो को लेकर जो कहा है ,अब उनका वो पोस्ट वायरल हो गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 26, 2025 19:17
Roadies XX Umar Riaz
Roadies XX Umar Riaz File Photo

Roadies XX: ‘रोडीज’ को इतना पसंद किया जाता है कि इस शो का 20वां सीजन चल रहा है। जबसे ये शो शुरू हुआ है काफी कंट्रोवर्सी हो रही हैं। कभी शो के जज आपस में भीड़ रहे हैं, तो कभी ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट्स बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रिंस नरूला (Prince Narula) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर इस शो में पहले ही काफी विवाद हो चुका है। बाकी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की भी शो में खास बन नहीं रही है।

उमर रियाज ने ‘रोडीज’ को लेकर किया विवादित पोस्ट

अब ये शो देखकर बिग बॉस का एक एक्स कंटेस्टेंट भड़का हुआ नजर आ रहा है। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) फेम उमर रियाज (Umar Riaz) ने अब ‘रोडीज’ के इस सीजन को लेकर खुलेआम निराशा जताई है। उमर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं। हाल ही में वो बिग बॉस के मेकर्स और कंटेस्टेंट्स पर भी गुस्सा होते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, इस बार उमर रियाज ने ‘रोडीज’ को लेकर टिप्पणी की है।

---विज्ञापन---

‘रोडीज’ को लेकर क्या बोले उमर रियाज?

उन्होंने शो को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उनका पोस्ट वायरल हो गया है। उमर रियाज ने Roadies XX को लेकर विवादित बयान दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘रोडीज एक बकवास बिग बॉस शो में बदल गया है। बड़े हो चुके जज बच्चों की तरह लड़ रहे हैं! शो के क्रिएटिव बेकार हैं!’ इस दौरान उमर रियाज ने शो और इसके जजेस के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है।

Roadies XX

Roadies XX

यह भी पढ़ें: Edin Rose के घर में छाया मौत का मातम, सिर से उठा पिता का साया

---विज्ञापन---

गैंग लीडर्स की लड़ाइयां देख भड़के बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट

अब उमर रियाज का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। वैसे उन्होंने कहा तो सच ही है, शो पर गैंग लीडर्स भी बच्चों की तरह लड़ाई कर रहे हैं। फैंस का भी कहना है कि इस शो में अब पहले वाली बात नहीं रही। आपको बता दें, ये शो 11 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। 22 जनवरी से चुने हुए कंटेस्टेंट्स के साथ असली गेम की शुरुआत हुई और अब शो में हर टास्क के साथ बड़े-बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं। इस शो में सर्वाइवल के लिए धोखे भी दिए जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 26, 2025 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें