Himanshi Khurana Hospitalized: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो गई हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, इन तस्वीरों में मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं। हिमांशी को हॉस्पिटल में एडमिट देख फैंस को चिंता हो गई है और सभी एक्ट्रेस को लेकर घबराए हुए हैं।
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं हिमांशी खुराना
ये तस्वीरें खुद हिमांशी खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। 13 जनवरी को हिमांशी ने 2 फोटोज पोस्ट की थीं। इन फोटोज में हिमांशी हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं और उनके हाथ पर कैनुला लगा हुआ है। यानी एक्ट्रेस को ड्रिप चढ़ी है। हालांकि, उनकी ये हालत कैसे हो गई? अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। एक्ट्रेस को क्या हुआ है और वो हॉस्पिटल में क्यों एडमिट हैं? अभी तक उसका कारण रिवील नहीं हुआ है।
अस्पताल में मेकअप करती दिखीं हिमांशी
हिमांशी को इन तस्वीरों में भी मेकअप करते हुए देखा जा सकता है। वो हॉस्पिटल के बिस्तर पर बैठकर लिपस्टिक लगाते हुए और खुद को शीशे में निहारते हुए नजर आ रही हैं। इस हालत में भी हिमांशी अपने लुक्स को लेकर बेहद कॉन्शियस लग रही हैं। दूसरी तरफ अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देते हुए हिमांशी खुराना ने एक कॉस्मेटिक ब्रांड का प्रमोशन भी किया है। उनका ब्रांड लॉन्च होने वाला है और इसके लिए वो इतनी एक्साइटेड हैं कि वो अस्पताल से ही उसका प्रमोशन कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra ने कबूला Eisha के लिए प्यार? दोस्त नहीं रिश्ते को दिया दूसरा नाम
फैंस को हुई हिमांशी की चिंता
दूसरी तरफ कमेंट सेक्शन में कुछ लोग बता रहे हैं कि हिमांशी खुराना को बुखार था और फिर भी वो शूटिंग कर रही थीं। हो सकता है कि एक्ट्रेस को वायरल हुआ हो। ऐसे में अब फैंस उनकी सेहत में सुधार की कामना कर रहे हैं। साथ ही ये भी दुआ कर रहे हैं कि हिमांशी जल्द ठीक होकर घर लौट आएं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी सेहत की फिक्र में डूबे हुए हैं। हिमांशी के कमेंट सेक्शन में उनकी रिकवरी की दुआएं की जा रही हैं।