Bigg Boss 12 Fame Deepak Thakur: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 12 के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन निजी जीवन की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. उन्होंने पिछले साल 24 नवंबर को शादी की थी. ऐसे में अब शादी के एक साल बाद ही सिंगर ने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है. उनके घर किलकारी गूंजी है. वह अपने पहले बच्चे के पिता बन गए हैं.
दीपक ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वाइफ की प्रेग्नेंसी के दौरान वह अक्सर कोई ना कोई फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते थे. ऐसे में अब शादी के एक साल बाद दीपक पिता बन गए हैं. दीपक को बिहार का बेटा भी कहा जाता है. उनके घर पर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है. वह बेटी के पिता बने हैं. उन्होंने इस खुशखबरी को फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है. दीपक ने बेटी की झलक भी दिखाई है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘धुरंधर’ अक्षय खन्ना की सौतेली मां? जानें क्यों चर्चाओं में आईं विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी
बेटी की झलक दिखाकर लिखी पोस्ट
दीपक ठाकुर ने अपनी नन्ही परी की झलक दिखाते हुए कैप्शन लिखा, ‘आज मुझे जो महसूस हो रहा है, उसे शब्दों में कह पाना काफी मुश्किल है. जिंदगी समय के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी कैसे आगे बढ़ती है. कैसे नन्हा मुन्ना बालक समय के साथ बड़ा हो जाता है और उसकी शादी हो जाती है. फिर उसके आंगन में किलकारी गूंजती है. इस साल 16 दिसंबर को मेरी जिंदगी की पटकथा में नया अध्याय जोड़ने आया है. मेरे घर साक्षत लक्ष्मी आई हैं.’
यह भी पढ़ें: भारती सिंह दूसरी बार बनीं मम्मी, 41 साल की उम्र में लाफ्टर क्वीन ने बेटे को दिया जन्म
दीपक ने पत्नी के पैर छुए
दीपक ने आगे कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह गुजरे वक्त के साथ पिता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि वह अब जाकर पूरे हुए हैं. वो और उनका परिवार खुशी से झूम रहा है. इतना ही नहीं, दीपक ने ये भी कहा कि उन्हें कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं कि उन्हें पिता बनाने वाली उनकी अर्धांगिनी के उन्होंने पैर छुए और उससे आशीर्वाद लिया.










