---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 स्टार तृप्ति डिमरी को मिलेगी सफलता, या होंगी फेल? जानें क्या कहती है नेशनल क्रश की कुंडली!

Tripti Dimri Kundli: नेशनल क्रश के नाम से जानी जाने वाली तृप्ति डिमरी अब फिल्म भूल भुलैया 3 से चर्चा में आ गई हैं, इसी बीच एक एस्ट्रोलॉजर ने उनकी कुंडली बताई है। आइए जान लेते हैं कि आने वाले समय में वो सफलता पाएंगी या होंगी फेल...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 2, 2024 14:34
Share :
Tripti Dimri

Tripti Dimri Kundli: 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) , विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की ‘भूल-भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हो गई है। इस फिल्म में तृप्ति कार्तिक के अपोजिट हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक कई सारी फिल्मों में काम कर लिया है, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म एनिमल से मिली जिसके बाद से उन्हें नेशनल क्रश के नाम से जाना जाने लगा। हाल ही में एक्ट्रेस राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला विडियो में नजर आई हैं। अब वो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 3 से चर्चा में आ गई हैं। इसी बीच एक एस्ट्रोलोजर ने अलिफिया सैयद ने तृप्ति की कुंडली बताई और उनका भविष्य बताया। आइए जान लेते हैं कि आने वाले समय में एक्ट्रेस सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाली हैं या फेलियर फेस करेंगी।

एनिमल से मिला नेशनल क्रश का टैग

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में एस्ट्रोलॉजर अलिफिया सैयद आईं। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई सारे सेलेब्स के बारे में बात की और उनके भविष्य के बारे में बात की। सिद्धार्थ ने तृप्ति के बारे में बात की और पूछा कि एनिमल से लाइमलाइट में आ चुकी तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश का टैग मिल गया है। इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस से उन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए। उनके छोटे से रोल ने रश्मिका मंदाना के रोल को पीछे छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16 कंटेस्टेंट हारी 6 लाख 40 हजार, कालिदास से जुड़े इस सवाल का जवाब जानते हैं आप?

कैसा रहेगा तृप्ति का भविष्य  

सिद्धार्थ कनन ने अलिफिया से पूछा कि नेशनल क्रश बन चुकीं तृप्ति डिमरी का आने वाला भविष्य कैसा रहेगा। क्या उन्हें आगे सफलता मिलेगी या असफलता का सामना करना पड़ेगा। इस पर अलिफिया ने बोला कि आने वाले समय में वो और भी ज्यादा सक्सेस पाएंगी। इसके पीछे है 25 नंबर जो बॉलीवुड के लिए बहुत ही अच्छा है। 25 से एस्ट्रोलॉजी का मतलब उनकी उम्र से है।

---विज्ञापन---

इस बात का रखना होगा ध्यान

एस्ट्रोलॉजी ने बताया कि तृप्ति को आने वाले समय में सफलता मिलेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि उन्हें फिल्में चूज करते समय ध्यान रखना पड़ेगा। अलिफिया ने बताया कि उनका आने वाला साल भी बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ऐसे में ये तो तृप्ति डिमरी के लिए ये तो गुड न्यूज है कि आने वाले दिनों में वो दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathi और Kashish Kapoor कौन? जिनके आगे Salman Khan भी मौन, Bigg Boss 18 का बढ़ेगा पारा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 02, 2024 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें