---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Bhulaiyaa 3 पर आया नया अपडेट, फिर बदल जाएगी ‘मंजुलिका’!

Bhool Bhulaiyaa 3 Latest Update: भूल भुलैया 3 पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग पर जानकारी साझा की है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Feb 23, 2024 16:37
Bhool Bhulaiyaa 3
image credit: social media

Bhool Bhulaiyaa 3 Latest Update: एक पुरानी सी हवेली..हवेली के एक फ्लोर पर कैद भूतनी जो कि गलती से दरवाजा खुलने पर आजाद हो जाती है, वह कभी हंसाती है तो कभी डराती है। हवेली के गलियारों की यह भूल-भुलैया जब भी पर्दे पर नजर आती है तो लोगों को डर भी लगता है और हंसी भी आती है। भूल भूलैया के इस राज की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी। इसके बाद इस राज का पर्दाफाश करने में एंट्री हुई कार्तिक आर्यन की। कार्तिक आर्यन इस फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आए थे। अब भूल भुलैया का तीसरा पार्ट भी आने की आधिकारिक घोषणा हो गई है।

इस महीने से फ्लोर पर आएगी फिल्म

---विज्ञापन---

भूल भुलैया 3 पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग पर जानकारी साझा की है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है। दरअसल, टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन के साथ अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी नजर आ रहे हैं। यह तिकड़ी किसी बात पर हंसती नजर आ रही है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘आपकी फेवरेट हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टालमेंट भूल भुलैया 3 मार्च में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।’

यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna के बाद अब Surbhi Jyoti ने भी दी गुडन्यूज, दोनों ‘नागिन’ की शादी से जुड़ा एक संयोग

---विज्ञापन---

रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन आए पसंद

भूल भुलैया 3 की शूटिंग की जानकारी सामने आने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। मार्च से ये फिल्म फ्लोर पर होगी, ऐसे में साफ है कि फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी। पिछली किश्त में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन को खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर से वह इस फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन अब दर्शकों के लिए इस किरदार और और मनोरंजक बनाना मेकर्स के लिए चुनौती भरा काम है।

Xanax) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

मंजुलिका भी करेंगी ‘आमी जे तोमार!’

जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म के लिए विद्या बालन से संपर्क किया है। खबर तो यह भी है कि इस फिल्म से तब्बू का पत्ता साफ हो गया है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी साफ है कि विद्या बालन ने अभी तक इस पर साइन नहीं किया है, हालांकि वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्सुक हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विद्या बालन इस फिल्म में होंगी या नहीं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 05, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें