Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन दिवाली पर रूह बाबा बनकर सबको एंटरटेन करने आ रहे हैं। एक्टर की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3 ) रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई भूतनियां नजर आने वाली हैं और असली मंजुलिका कौन है? ये तो पूरा देश जानना चाहता है। कार्तिक आर्यन जब ऐसी फिल्मों में काम कर रहे हैं तो क्या वो रियल लाइफ में भी वो अंधविश्वासी हैं? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो कार्तिक ने खुद ही इसका जवाब दे दिया है।
कार्तिक ने खुद को बताया अंधविश्वासी
आपको बता दें, अपनी फिल्म के चक्कर में कार्तिक आर्यन बेहद बिजी हैं। फिल्म को प्रमोट करने में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वो लगातार इवेंट्स अटेंड कर रहे हैं और एक के बाद एक मीडिया इंटरव्यू भी दे रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी रियल पर्सनालिटी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर कार्तिक आर्यन से पूछा गया था कि अगर दिवाली पर उनकी एक विश पूरी होगी तो वो क्या मांगेंगे? एक्टर ने जो जवाब दिया वो पढ़कर ही आपको समझ आ जाएगा कि कार्तिक अंधविश्वास में कितना मानते हैं।
मनिफेस्टेशन में है कार्तिक का यकीन
दरअसल, एक्टर ने अपनी विश बताने से मना कर दिया। उन्होंने खुद कबूल किया कि वो बेहद सुपरस्टिशस हैं और बताने से चीजें पूरी नहीं होतीं। उन्हें अपनी विश बताना ठीक नहीं लगता। इसके अलावा कार्तिक ने ये भी रिवील किया कि वो मैनिफेस्टेशन में बहुत यकीन रखते हैं। कार्तिक ने इससे जुड़ा किस्सा भी बताया है। उन्होंने रिवील किया कि उन्हें जो चीजें चाहिए होती हैं वो उन्हें लिखते हैं। जैसे उन्हें क्या अचीव करना है? जिंदगी में क्या चाहिए? वो ये सब पूरा लिखा करते थे। यहां तक कि उन्हें पहली कार भी लेनी थी तो वो भी कार्तिक ने लिखा था।
किन चीजों को लेकर पूरा हुआ कार्तिक का मैनिफेस्टेशन?
इसके बाद एक्टर ने ये भी रिवील किया कि वो कौन-सी 3 चीजें थीं जो उन्होंने अपनी बुक में लिखी और वो सच हो गईं। कार्तिक ने रिवील किया कि उन्हें एक्टर बनना था तो वो बुक में लिखा वो सच हुआ। कार्तिक ने पहली ड्रीम कार को लेकर भी मैनिफेस्ट किया था। बता दें, एक्टर कार्तिक आर्यन की ड्रीम कार लैम्बॉर्गिनी है। इसके अलावा उन्होंने घर से लेकर फोन तक को लेकर मैनिफेस्ट किया है और छोटी-छोटी चीजों को लिखा है।