पवन सिंह या खेसारी लाल यादव… कौन है आम्रपाली दुबे का फेवरेट? कहा- ‘मैं तो तीसरे…’
भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में अक्सर कॉम्पिटिशन देखने के लिए मिलता है. ऐसे में आम्रपाली दुबे से दोनों स्टार्स में से किसी एक एक्टर को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने पहले तो तीसरे ऑप्शन को चुना.
कौन है आम्रपाली दुबे का फेवरेट? (Photo- Amrapali Dubey/Insta)
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
भोजपुरी सिनेमा अक्सर विवादों की वजह से चर्चा में रहता है. मनोरंजन जगत में इन दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी एक तरफ हैं और खेसारी लाल यादव एक तरफ. ये विवाद बिहार चुनाव 2025 के बाद से गहराया हुआ है. वहीं, इंडस्ट्री भी दो तरफा हो गई है. ऐसे में अब पवन सिंह और खेसारी को लेकर आम्रपाली दुबे से सवाल किया गया तो उन्होंने तीसरे ऑप्शन को चुना लेकिन अंत में जो नाम लिया वो हैरान करने वाला था.
दरअसल, आम्रपाली दुबे हाल ही में 'द लल्लनटॉप' के शो में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फैन मोमेंट से लेकर करियर तक की यादगार किस्से और कहानियां शेयर की. इसी दौरान भोजपुरी में खेसारी और पवन सिंह ग्रुप को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि वो खेसारी लाल या फिर पवन सिंह किसको ज्यादा पसंद करती हैं. इस बीच पहले तो अभिनेत्री ने तीसरा ऑप्शन चुना लेकिन बाद में उन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर का नाम रिवील भी किया.
भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने इस दौरान कहा, 'मैं तो पहले दिन से कहती आ रही हूं कि मैं तीसरे ऑप्शन पर टिकी हुई हूं. मेरे फेवरेट एक्टर और सिंगर पहले दिन से ही दिनेश लाल यादव निरहुआ हुआ हैं. क्योंकि मैंने डेब्यू भी उनके साथ ही किया और ढेरों फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. लेकिन अब इस इवेंट में पवन सिंह भी आ रहे हैं और उनको पता चला कि मैंने उनका नाम नहीं लिया तो वो नाराज हो जाएंगे. मैं उनका ही नाम लूंगी.' आम्रपाली ने यहां पवन सिंह का नाम लिया.
गौरतलब है कि खेसारी लाल और पवन सिंह कुछ वक्त से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ ही जाते हैं. लखनऊ में भोजपुरी अवॉर्ड के दौरान रवि किशन ने पवन सिंह और खेसारी के बीच दोस्ती करवाई थी लेकिन भोजपुरी के दिग्गजों और बीजेपी नेता के बीच मामला तब गहरा गया जब बिहार चुनाव हुआ. आज के समय में खेसारी लाल ना केवल पवन सिंह बल्कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और यहां तक कि आम्रपाली के लिए विरोधी हैं. पवन सिंह और खेसारी के बीच वाद-विवाद पुराना है. एक बार तो मामला मर्दानगी तक पहुंच गया था.
भोजपुरी सिनेमा अक्सर विवादों की वजह से चर्चा में रहता है. मनोरंजन जगत में इन दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी एक तरफ हैं और खेसारी लाल यादव एक तरफ. ये विवाद बिहार चुनाव 2025 के बाद से गहराया हुआ है. वहीं, इंडस्ट्री भी दो तरफा हो गई है. ऐसे में अब पवन सिंह और खेसारी को लेकर आम्रपाली दुबे से सवाल किया गया तो उन्होंने तीसरे ऑप्शन को चुना लेकिन अंत में जो नाम लिया वो हैरान करने वाला था.
दरअसल, आम्रपाली दुबे हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ के शो में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फैन मोमेंट से लेकर करियर तक की यादगार किस्से और कहानियां शेयर की. इसी दौरान भोजपुरी में खेसारी और पवन सिंह ग्रुप को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि वो खेसारी लाल या फिर पवन सिंह किसको ज्यादा पसंद करती हैं. इस बीच पहले तो अभिनेत्री ने तीसरा ऑप्शन चुना लेकिन बाद में उन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर का नाम रिवील भी किया.
भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने इस दौरान कहा, ‘मैं तो पहले दिन से कहती आ रही हूं कि मैं तीसरे ऑप्शन पर टिकी हुई हूं. मेरे फेवरेट एक्टर और सिंगर पहले दिन से ही दिनेश लाल यादव निरहुआ हुआ हैं. क्योंकि मैंने डेब्यू भी उनके साथ ही किया और ढेरों फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. लेकिन अब इस इवेंट में पवन सिंह भी आ रहे हैं और उनको पता चला कि मैंने उनका नाम नहीं लिया तो वो नाराज हो जाएंगे. मैं उनका ही नाम लूंगी.’ आम्रपाली ने यहां पवन सिंह का नाम लिया.
गौरतलब है कि खेसारी लाल और पवन सिंह कुछ वक्त से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ ही जाते हैं. लखनऊ में भोजपुरी अवॉर्ड के दौरान रवि किशन ने पवन सिंह और खेसारी के बीच दोस्ती करवाई थी लेकिन भोजपुरी के दिग्गजों और बीजेपी नेता के बीच मामला तब गहरा गया जब बिहार चुनाव हुआ. आज के समय में खेसारी लाल ना केवल पवन सिंह बल्कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और यहां तक कि आम्रपाली के लिए विरोधी हैं. पवन सिंह और खेसारी के बीच वाद-विवाद पुराना है. एक बार तो मामला मर्दानगी तक पहुंच गया था.