---विज्ञापन---

600 रुपये दिन के कमाता था ये एक्टर, फिर Bhabhi Ji Ghar Par Hai ने ऐसे बदली किस्मत

Bhabiji Ghar Par Hai Happu Singh Salary: 'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर जो कभी दिन के 600 रुपये कमाते थे वो आज उससे 75 गुना ज्यादा सैलरी लेते हैं। आखिर कौन है ये अभिनेता, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 9, 2024 16:40
Share :
हप्पू सिंह
हप्पू सिंह

Bhabiji Ghar Par Hai Happu Singh Salary: टीवी इंडस्ट्री में कुछ ही शोज हैं, जिनकी एक अलग से फैन फॉलोइंग बन जाती है। उस शो के दर्शक इस कदर वफादार हो जाते हैं कि वो सालों तक चलते रहते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे शोज ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। इन शोज की सफलता का श्रेय सिर्फ इनके लेखकों और निर्देशकों को नहीं जाता, बल्कि इन शोज में काम करने वाले कलाकारों ने भी अपनी मेहनत से इनकी लोकप्रियता में अहम योगदान दिया है।सीरियल भाभी जी घर पर हैं के एक्टर्स ने भी आज शो को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। इन्हीं में से एक एक्टर हैं योगेश त्रिपाठी, जो कभी एक दिन के 600 रुपये कमाया करते थे।

योगेश त्रिपाठी की करियर की शुरुआत

जी हां आज हम बात कर रहे हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ के लोकप्रिय किरदार ‘हप्पू सिंह’ यानि की योगेश त्रिपाठी। जिन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय से शो में जान डाल दी। योगेश त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर और टीवी कमर्शियल्स से की थी। इसके बाद उनका करियर तब रफ्तार पकड़ने लगा जब उन्होंने FIR जैसे शोज में छोटे लेकिन प्रभावी किरदार निभाए। शो में अपनी अदाकारी और कॉमिक सेंस से उन्होंने एक्टिंग का लोहा मनवाया और धीरे-धीरे ऑडियंस उनसे कनेक्ट करने लगी। उन्हें ‘चिड़िया घर’ जैसे शोज में भी काम मिला। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ से मिली, जहां उन्होंने हप्पू सिंह के किरदार में जान फूंक डाली।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78)

‘भाभी जी घर पर हैं’ से मिली पहचान

साल 2015 में ‘भाभी जी घर पर हैं’ के पहले एपिसोड के साथ ही योगेश त्रिपाठी की जिंदगी बदल गई। इस शो में उन्होंने हप्पू सिंह यानी एक कांस्टेबल का रोल निभाया जो अपनी पत्नी के साथ अपनी जिंदगी में उलझा हुआ है लेकिन फिर भी हंसी-ठिठोली से वो दिल जीत लेता है। हप्पू सिंह का किरदार इतना शानदार है कि अब योगेश त्रिपाठी को हर उम्र के लोग पहचानते हैं।

रोजाना के 40,000-45,000 रुपये कमाते हैं योगेश

अब बात करते हैं उनकी सैलरी की। हालांकि योगेश त्रिपाठी की सैलरी का सही आंकड़ा पब्लिक नहीं है, लेकिन कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में हप्पू सिंह का किरदार निभाने के लिए लगभग 40,000-45,000 रुपये डेली कमाते हैं। ये राशि किसी सपोर्टिंग रोल में काम करने वाले अभिनेता के लिए काफी ज्यादा है, खासकर जब वो शो के मुख्य किरदारों में नहीं आते।

आपको बता दें योगेश त्रिपाठी अपने करियर की शुरुआत मेंदिन के सिर्फ 600 रुपये कमाते थे। जब वो थियेटर में प्ले किया करते थे। अब अगर हम उनकी मौजूदा सैलरी से इसकी तुलना करें, तो ये लगभग 75 गुना ज्यादा है। इस आंकड़े से साफ है कि योगेश त्रिपाठी ने कड़ी मेहनत, संघर्ष और टैलेंट के दम पर कामयाबी हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: ‘Salman Khan से कब तक मांगूंगी भीख’, गिरफ्तारी के डर से Rakhi Sawant का अजीबो-गरीब बयान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 09, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें