---विज्ञापन---

Barc TRP Report: इस पॉपुलर शो ने हिलाई Anupamaa की गद्दी! यहां देखें बाकी शोज की रैकिंग

Barc TRP 6th Week Report: साल 2024 के छठवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है को बड़ा झटका लगा है, जबकि अनुपमा को तगड़ी टक्कर मिल रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 15, 2024 17:54
Share :
Barc 6th Week TRP Report. Photo Credit- Instagram

TRP List: बार्क की ओर से साल 2024 के छठवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (Barc 6the Week TRP List) जारी कर दी गई है। इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) ने पहले नंबर पर अपना कब्जा जमाया हुआ है लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है। वहीं दूसरी ओर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स को करारा झटका लगा है। आइए जानते हैं कि टीआरपी की लिस्ट में किस शो को कितनी रैकिंग मिली है।

‘अनुपमा’ (Anupama)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) ने टीआरपी की लिस्ट में इस बार भी नंबर वन की पोजीशन को कायम रखा हुआ है। इस बार शो को 2.8 की रेटिंग मिली है। बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड में कई और दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं।

जिसका है अनुपमा को इंतजार वो घड़ी कभी नहीं आएगी, जानें क्या है रुपाली  गांगुली की Wish,The moment Anupama is waiting for will never come, know  what is Rupali Ganguly's wish

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पिछले काफी समय से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लगातार यह शो दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस बार शो की रेटिंग 2.4 रही है।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

झनक (Jhanak)

टीवी शो ‘झनक’ (Jhanak) टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। इस शो ने इस बार तीसरे नंबर की पोजीशन हासिल की है। शो को 2.3 की रेटिंग मिली है।

झनक (Jhanak)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

साल 2009 से चल रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसके बावजूद शो को कुछ फायदा नहीं मिल पा रहा है। छठवें हफ्ते ही टीआरपी की लिस्ट में 2.3 की रेटिंग के साथ यह शो चौथे नंबर पर आ गया है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - Disney+ Hotstar

इमली (Imlie)

स्टार प्लस का शो ‘इमली’ (Imlie) भी दर्शकों का पसंदीदा शो है। इन दिनों शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार यह शो 1.9 की रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर आया है।

इमली (Imlie)

यह भी पढ़ें : Salman Khan ने The Bull के लिए ऐसी क्या डिमांड रखी जिसने उड़ाई करण जौहर की रातों की नींद?

First published on: Feb 15, 2024 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें