---विज्ञापन---

Barc TRP Report: फिनाले के बाद भी Bigg Boss टॉप 10 में, जानें बाकी शोज की रैकिंग

Barc TRP 5th Week Report: साल 2024 के पांचवे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते बिग बॉस 17 की रैकिंग ने हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कौन सा शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2024 19:20
Share :
टीआरपी लिस्ट में किस शो ने मारी बाजी। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

TRP List: बार्क की ओर से साल 2024 के पांचवे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी गई है। इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की रैंकिंग ने फैंस को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि टीआरपी की लिस्ट में इस बार कौन सा शो किस नंबर पर है।

अनुपमा

Ormax मीडिया के मुताबिक, टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। इस हफ्ते भी शो ने अपना जलवा बरकरार रखा है। इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। फैंस भी शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते अनुपमा 2.9 रेटिंग के साथ फर्स्ट पोजिशन पर रहा है।

https://www.instagram.com/p/C3EVRQ8v2H_/

बिग बॉस 17

दूसरे नंबर पर शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘सीरियल गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 2.6 रही है। इस बीच सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की रैंकिंग ने लोगों को हैरान कर दिया है। यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसकी रेटिंग 2.6 रही।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की गद्दी टीआरपी लिस्ट में इस बार हिल गई है। शो इस हफ्ते चौथे नंबर पर आया है, जिसकी रेटिंग 2.4 रही। वहीं टीवी शो ‘झनक’ (Jhanak) को टीआरपी में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शो इस बार भी टॉप 5 में रहा। शो की रेटिंग 2.3 रही है।

https://www.instagram.com/p/C3EWDrYBLoc/

यह भी पढ़ें: Vicky Jain से अलग होंगी Ankita Lokhande? तलाक की अफवाह के बीच एक्ट्रेस ने बताया सच

तेरी मेरी डोरियां

इस हफ्ते दिलीप जोशी स्टारर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) ने अपने 4 हजार एपिसोड पूरे हैं। शो की कास्ट ने सेट पर इसका सेलिब्रेशन भी किया। बता दें कि ये शो 16 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। इस शो की रेटिंग 1.8 रही है। वहीं दूसरी तरफ टीवी शो तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann) की पोजीशन फिर गिर गई है। शो टॉप 5 से गिरकर टॉप 10 में आ गया है। शो की टीआरपी इस हफ्ते 1.8 रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2024 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें