---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बाजवा शहनाई: उमेश गिरी के शब्दों और अनुजा सहाय की आवाज ने मचाया धमाल

वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले ही बाजवा शहनाई गाना धूम मचा रहा है। यह म्युजिक वीडियो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Nov 16, 2023 16:56
Bajwa Shehnaai song, new song
Bajwa Shehnaai Song

Bajwa Shehnaai : वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले ही बाजवा शहनाई गाना धूम मचा रहा है। रिलीज होने के बाद ही करीब एक मिलियन व्यूज पाने वाला यह म्युजिक वीडियो दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस गीत के गीतकार उमेश गिरी हैं। उनके शब्दों को आवाज दी है गायिका अनुजा सहाय ने।

उमेश जौनपुर के रहने वाले हैं, जबकि अनुजा राजस्थान की धरती पर पली-बढ़ी हैं। दोनों की जुगबंदी को बाजवा शहनाई के म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग मुंबई में हुई, जिसमें सह-कलाकार जोगिंदर बोकेन भी मौजूद रहे। अनुजा ने इस मौके पर कहा कि गीत लोगों को पसदं आ रहा है। उन्होंने इसके लिए स्वामी अभेदानंद का भी आभार जताया। साथ ही गाने की सफलता का श्रेय उमेश गिरी को भी दिया।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

वहीं, गीतकार और संगीतकार उमेश गिरी ने कहा कि बाजवा शहनाई एक स्वाभाविक रचना है, जो ऐसे ही अचानक एक दिन कीबोर्ड पर अभ्यास करते—करते उनके दिमाग में आई। लॉन्च इवेंट कार्यक्रम में अनुजा सहाय और जोगिंदर बोकेन की केमिस्ट्री पर भी रोशनी डाली गई। उनका कहना है कि गाने के ऑडियो और वीडियो प्रोडक्शन के दौरान भावनात्मक रूप से ज्यादा काम किया गया।

अनुजा ने कहा कि इस म्यूजिक वीडियो में कामाख्या म्यूजिक के मालिक संजय राओले का का भी अहम योगदान है। फोटोग्राफी का श्रेय सिनेमैगिरी को जाता है। अनुजा ने ठाकुर फतेह सिंह और हरि सिंह राठौड़ को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। म्यूजिक वीडियो के कोरियाग्राफर यगनेश मारू और निर्देशक सत्येंद्र चौहान हैं।

First published on: Nov 13, 2023 03:42 PM

संबंधित खबरें