---विज्ञापन---

Keerthy Suresh ने चीटिंग के आरोपों के बाद कंफर्म किया रिलेशनशिप, 15 साल से लड़ा रहीं इश्क

Keerthy Suresh Confirms Relationship: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने रिलेशनशिप को खुलेआम कंफर्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर 15 साल के रिश्ते पर मुहर लगा दी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 27, 2024 13:54
Share :
Keerthy Suresh Confirms Relationship
Keerthy Suresh Confirms Relationship

Keerthy Suresh Confirms Relationship: पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का नाम काफी समय से लव अफेयर को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश किसे डेट कर रही हैं ये पूरी दुनिया जानना चाहती है। उन्होंने अपनी लव लाइफ को काफी समय तक लाइम लाइट से दूर रखा, लेकिन अब उनका दिल किसके लिए धड़क रहा है उस शख्स का खुलासा हो गया है। कुछ समय पहले ऐसी रूमर्स आई थीं कि कीर्ति फिल्म ‘जवान’ के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) को डेट कर रही हैं।

कीर्ति सुरेश ने इंस्टा ऑफिशियल किया रिलेशनशिप

बॉयफ्रेंड को चीट करने की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तभी रिएक्शन देते हुए इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। वहीं, अब ‘Baby John’ में नजर आने वालीं कीर्ति सुरेश ने अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर दिया है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि वो किसके प्यार में कैद हैं। कीर्ति सुरेश ने कुछ देर पहले ही अपना रिलेशनशिप इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और रिवील किया कि वो 15 साल से डेट कर रही हैं।

---विज्ञापन---

15 साल के रिश्ते पर लगाई मुहर

कीर्ति सुरेश ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इसमें कपल का चेहरा नजर नहीं आ रहा। वहीं, इस फोटो को शेयर करते हुए कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, ’15 साल और गिनती जारी है। ये हमेशा से रहा है.. AntoNY x KEerthy (अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं)।’ अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। आपको बता दें, एंटनी थाटिल संग कीर्ति सुरेश की शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस 11 और 12 दिसंबर को गोवा में शादी कर रही हैं। फिलहाल ये खबर ऑफिशियल कंफर्म नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Son Of Sardar के डायरेक्टर के बेटे की मौत, 18 साल की उम्र में हुए भयानक हादसे का शिकार

स्कूल टाइम पर हुआ था प्यार

लेकिन इस पोस्ट ने अब शादी की चर्चाओं को तेज कर दिया है। बता दें, कीर्ति और एंटनी थाटिल की पहली मुलाकात तब हुई थी जब एक्ट्रेस स्कूल में थीं। टीनएज में हुआ ये प्यार अब शादी के रिश्ते में बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि जल्द ही एक्ट्रेस अपनी वेडिंग की अनाउंसमेंट कर सकती हैं। अब फैंस और सेलेब्स को भी इस घोषणा का इंतजार हो रहा है। सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 27, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें