Baahubali The Epic Vs Thamma Box Office Collection: ‘बाहुबली: द एपिक’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने के बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. ओपनिंग डे के बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी, लेकिन अब मंडे टेस्ट में मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ 14वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जहां उछाल देखने को मिला, वहीं अब आयुष्मान खुराना की मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
‘बाहुबली: द एपिक’ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘बाहुबली: द एपिक’ ने चौथे दिन 1.65 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म की कमाई महज 4 दिनों में 26 करोड़ हो गई है. पहले दिन 9.65 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर फिल्म ने साबित कर दिया है कि ‘बाहुबली’ के फैंस अभी भी करोड़ों में हैं. एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में फिल्म ने 39.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: BOX Office Collection: ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई में आई गिरावट, ‘थामा’ ने फिर भरी हुंकार, जानिए रविवार का कलेक्शन

‘थामा’ ने अब तक कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. हालांकि वीकेंड के मुकाबले अब कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 14वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 121.80 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड ‘थामा’ का ये आंकड़ा 166.85 करोड़ पहुंच गया है. अपकमिंग वीकेंड पर ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: BOX Office Collection: 12वें दिन ‘थामा’ का जलवा बरकरार, ‘द ताज स्टोरी’ का निकला दम, जानिए ‘बाहुबली द एपिक’ का भी हाल
दोनों फिल्मों की कास्ट
‘बाहुबली: द एपिक’ को ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिलाकर बनाया गया है. पहले 2 पार्ट्स के कुछ-कुछ पार्ट को मिलाकर ‘बाहुबली: द एपिक’ फिल्म को तैयार किया गया है. इसमें प्रभास, सत्यराज, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन ही लीड रोल में हैं. वहीं ‘थामा’ की कास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.










