Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी के रिलीज होने से पहले ही ऑडियंस में इसकी हाइप बनी हुई थी। अब फाइनली मूवी की रिलीज से फैंस काफी खुश हैं। वहीं ओपनिंग डे पर टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन मूवी ने धमाकेदार कमाई की लेकिन इसके बावजूद भी ये मूवी पहले दो पार्ट्स ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। चलिए जानते हैं बागी 4 इन दोनों पार्ट्स से कितनी पीछे है?
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 या The Bengal Files… ओपनिंग डे पर किसने की ज्यादा कमाई? जानें पहले दिन का कलेक्शन
‘बागी 4’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन टाइगर श्रॉफ की मूवी ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ का बिजनेस किया है। ओपनिंग डे पर इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 28.32% रही। सुबह के शो 22.16%, दोपहर के शो 26.37%, शाम के शो 27.51% और रात के शो 37.23% रहे। 12 करोड़ का बिजनेस करने के बाद भी टाइगर की ये मूवी ‘बागी’ के पहले दो पार्ट्स का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

पहले दो पार्ट्स से कितनी पीछे?
‘बागी 2’ की बात करें तो हिंदुस्तान रिपोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.10 करोड़ नोट छापे थे। वहीं दूसरी ओर ‘बागी 3’ ने पहले दिन 17.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही ‘बागी’ ने ओपनिंग डे पर 11.85 करोड़ की कमाई की थी। ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अभी दूसरे पार्ट और तीसरे पार्ट से काफी पीछे है। हालांकि वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त लीड रोल में हैं। वहीं इन सबके साथ ही मूवी में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर और निखत खान मुख्य भूमिका में हैं। टाइगर और हरनाज की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। वहीं हरनाज और सोनम दोनों ही मूवी में टाइगर की तरह ही एक्शन सीन्स करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 के स्टार्स टाइगर-हरनाज और सोनम में क्या है कॉमन? Bigg Boss 19 में सलमान खान ने किया रिवील