Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) शुक्रवार, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। तीन दिनों के रिलीज में आयुष्मान की फिल्म ने शुरुआत के हासिबा से अच्छा कलेक्शन भी कर रही है, लेकिन चौथे दिन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा को ‘गदर 2’ (Gadar 2) के तारा सिंह ने पीछे छोड़ दिया है। जी हां… आयुष्मान खुराना ने चौथे दिन सनी देओल (Sunny Deol) के मुकाबले कम कमाई की।
आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) ने अपनी रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 14.02 करोड़ की कमाई थी। तीसरे दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया। वहीं अब चौथे दिन फिल्म की कमाई की काफी गिरावट देखने को मिली।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जबरदस्त कमाई करने के बाद भी इन दो फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Gadar 2, जानें कितना है अंतर
चौथे दिन Gadar 2 ने Dream Girl 2) को दिया बड़ा झटका
वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4) ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को महज 4.70 करोड़ तक की ही कमाई की। हालांकि, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं। जहां उसने ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पीछे छोड़ते हुए अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में 5 करोड़ की कमाई की, जिसको लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘तारा सिंह’ का क्रेज लोगों के सिर से उतरा नहीं है।
#DreamGirl2 has a ROCK-SOLID opening weekend… The massy flavour has helped it score beyond metros / urban centres… Most importantly, the growth on Day 2 and 3 places #DG2 in a comfortable position… Fri 10.69 cr, Sat 14.02 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 40.71 cr. #India biz.
Going… pic.twitter.com/MqYcN819vd
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2023
Dream Girl 2 ने 4 दिनों में कमाए इतन करोड़
बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) साल 2019 में रिलीज ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, फिल्म को लगातार ‘गदर 2’ (Gadar 2) की ओर से सीधी टक्कर मिल रही है। वहीं, अगर फिल्म की बजट की बात की जाए तो, फिल्म को 50 करोड़ रुपये तक के बजट में बनाया गया है, जिसने अपनी रिलीज के 4 दिनों में 45.41 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है। आने वाले दिनों में फिल्म अपने बजट से दोगुना ज्यादा कमाई कर सकती है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है।