Avneet Kaur On Trollers: अवनीत कौर का नाम अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो फिल्मों में काम कर रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जहां लोगों को प्यार और फेम मिलता है, वहीं उन्हें हेट और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अवनीत भी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उनका एक छोटा सा रिएक्शन या किसी का उनकी तस्वीरों पर लाइक होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो ट्रोलर्स से कैसे निपटी हैं। आइए जानते हैं अवनीत ने क्या कहा?
क्या बोलीं अवनीत?
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अवनीत से जब पूछा गया की एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें सोशल मीडिया पर पब्लिक से जो हेट और ट्रोलिंग मिलती है इसे वो किस तरह से देखती हैं। उन्होंने कहा कि देखिए जहां प्यार होता है वहां हेट तो होगी ही इसलिए इस बारे में बात करना बहुत जरूरी है। मैं हमेशा नेगेटिव साइड को इग्नोर करती हूं और ब्राइट यानी पॉजिटिव साइड को ही ध्यान में रखती हूं। मैं कभी किसी के बारे में नेगेटिव बोल ही नहीं पाती हूं अगर कोशिश भी करूं तो मुझसे हो ही नहीं पता। मुझे खुद के लिए काफी बुरा लगने लग जाता है इन चीजों में। आगे वो कहती हैं कि एक ब्रेकिंग पॉइंट आता है जब उन्हें इन ट्रोलिंग से फर्क पड़ने लगता है और वो सोचती हैं कि लोग मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं। मैं इस बारे में अपनी मां से डिसकस करती हूं औरअपनी फीलिंग्स उनसे शेयर करती हूं।
ये भी पढ़ें:‘जॉली एल एल बी 3’ के प्रमोशन के दौरान जब पूछा गया अक्षय कुमार से गुटखे पर सवाल, क्या बोले एक्टर?
अवनीत की अपकमिंग मूवी
अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अवनीत के साथ शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे। राहत शाह काजमी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें:शाहरुख खान ने बढ़ाया पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ, फाउंडेशन के जरिए भेजा राहत का सामान