---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पहले जंगल बचाने की जंग, फिर पानी में हुई हैरतअंगेज दास्तान; JioHotstar की साइंस फिक्शन फिल्म जो 2 हिस्सों में बंटी

JioHotstar Science Fiction Movie: हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जिसके दो पार्ट्स जियो हॉटस्टार पर छाए हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का तीसरा पार्ट थिएटर्स में रिलीज किया गया है. चलिए पहले दो पार्ट्स की कहानी के बारे में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 23, 2025 10:47
Avatar and avatar the way of water jiohotstar
जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड हो रही फिल्म

JioHotstar Science Fiction Movie: सिनेमा जगत की कई ऐसी फिल्में हैं जो ओटीटी पर तहलका मचा रही हैं. सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी की दुनिया में भी आते ही ये फिल्में टॉप पर छा गई हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसके दोनों पार्ट्स जियो हॉटस्टार पर छाए हुए हैं. इसी बीच फिल्म का तीसरा पार्ट भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. इस फिल्म का नाम ‘अवतार’ है. साल 2009 में आई ‘अवतार’ पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया था, जिसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ रिलीज किया गया. एक में जहां जंगल बचाने की जंग को दिखाया गया है तो वहीं दूसरी में पानी में हुई हैरतअंगेज दास्तान को दिखाया गया है.

पहले पार्ट की कहानी

जेम्स कैमरन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट को 2009 में रिलीज किया गया था. सिनेमाघरों में आते ही ये फिल्म दुनिया की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. फिल्म की कहानी की शुरुआत जंगल में हुई जंग से शुरू हुई थी. ‘अवतार’ में पैंडोरा ग्रह की कहानी को दिखाया गया है. जहां रहने वाले नावी लोगों को कुछ पृथ्वी से आए मनुष्य तंग करते हैं और उनकी जमीन को हड़पने के लिए जंगल काटना शुरू कर देते हैं. इस दौरान ह्यूमन बींग्स एक अवतार बनाते हैं जो नावी लोगों के जैसा ही नीले रंग का दिखता है. ये अवतार एक मनुष्य जेक सुली का होता है. जेक देखते ही देखते जंगल में रहने वाले नावियों में से एक बन जाते हैं और जंगल बचाने की लड़ाई लड़ते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब कहां है ‘दीवार’ का छोटा ‘विजय वर्मा’? अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर लूटी थी लाइमलाइट

‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ की कहानी

फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ साल 2022 में रिलीज किया गया था. इस पार्ट में नावी बने जेक सुली की कहानी को आगे दिखाया गया है. जेक सुली जंगल की लड़ाई लड़ते-लड़ते पृथ्वी के साइंटिस्ट से पंगा ले लेते हैं, जो बाद में जेक सुली के परिवार के पीछे पड़ जाते हैं. जेक सुली अपने परिवार की रक्षा करने के लिए जंगल छोड़कर समुद्र किनारे रहने वाले नावियों के बीच जाकर रहने लगते हैं. इसमें पानी के अंदर कुछ हैरतअंगेज दास्तान देखने को मिलती हैं. जेक सुली के पीछे पड़े साइंटिस्ट उन्हें ढूंढ लेते हैं और हमला करते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको इसके दोनों पार्ट्स जियो हॉटस्टार पर देखने होंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म का टीजर किस दिन होगा रिलीज? सामने आया बड़ा अपडेट

फिल्म की कास्ट

जेम्स कैमरन के डायरेक्शन में बनी इन दोनों फिल्मों का तीसरा पार्ट ‘अवतार: फायर एंड एश’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. इसमें दोनों पार्ट्स के आगे की कहानी को दिखाया गया है. हालांकि अभी फिल्म को रिलीज हुए 4 ही दिन हुए हैं. जल्द ही ये ओटीटी पर भी रिलीज हो सकती है. ‘अवतार’ के तीनों पार्ट्स में सेम कास्ट देखने को मिली है. इसमें जोई सल्डाना और सैम वर्थिंगटन लीड रोल में नजर आए हैं. 

First published on: Dec 23, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.