---विज्ञापन---

‘लोग कुछ भी बोलेंगे ही…’, TMKOC के ‘जेठालाल’ के साथ हुए विवाद पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी

Asit Modi on TMKOC Controversy: हाल ही में शो तारक मेहका का उल्टा चश्मा के सेट पर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच गहमा-गहमी होने की खबरें आई थीं जिसके बाद शो एक बार फिर विवादों में आ गया था। अब असित ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 23, 2024 13:45
Share :
Asit Modi Reaction on Controversy
Asit Modi Reaction on Controversy

Asit Modi on TMKOC Controversy: सब टीवी पर आने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर हमेशा कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है। कभी शो को कोई सितारा छोड़ देता है तो कभी कोई शो के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगा देता है। हाल ही में खबर आई थी कि छुट्टियों को लेकर शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी से बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी ने असित का कॉलर तक पकड़ लिया था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं, फिलहाल इसपर कुछस कहा नहीं जा सकता। लेकिन अब शो को लेकर हुए विवाद पर असित ने अपना रिएक्शन दिया है।

असित मोदी ने विवाद पर क्या कहा? 

‘विरल भयानी’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में असित मोदी से जब पूछा गया कि वो शो को लेकर हो रहे विवाद से कैसे डील करते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रोड्यूसर ने कहा कि वो ज्यादा ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि ‘अगर आपको कामयाबी मिलती है तो लोग तो कुछ ना कुछ कहते ही हैं। ये हमारे काम का ही पार्ट है और मेरा काम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ध्यान दूं। रोज नई-नई स्टोरी बनाऊं। हमारी ऑडियंस को खुश रखूं। बस यही है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दिलीप जोशी के साथ क्या हुआ विवाद?

दरअसल ‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट की मानें तो ये पूरा मामला इस साल अगस्त की शुरुआत का है। खबरें हैं कि ये लड़ाई फीस या पैसे के कारण नहीं, बल्कि छुट्टियों को लेकर हुई थी। दोनों के बीच छुट्टी को लेकर जमकर बहस हुई। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक दिलीप यानि जेठालाल ने असित मोदी से शो से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन निर्माता ने इस पर कोई ठोस बातचीत नहीं की और इसे टाल दिया। इसी बात से जेठालाल नाराज हो गए और खबर है कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।

हांगकांग शूटिंग के वक्त भी हुआ था झगड़ा 

खबरों की मानें तो इससे पहले भी दोनों के बीच ऐसे ही हालात पैदा हो गए थे। खबर है कि शो की हांगकांग सफर की शूटिंग के दौरान भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, लेकिन उस वक्त गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच सुलह कराई थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Salman Khan से मिलते ही Hina Khan के छलके आंसू, ‘शेर खान’ को भाईजान ने कहा फाइटर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 23, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें