Ashram 3 Part 2 Inside Story: बॉबी देओल की लाइफ के सबसे बेहतरीन कैरेक्टर बाबा निराला को मानना गलत नहीं होगा। जी हां, एक्टर बॉबी ने प्रकाश झा की वन ऑफ द मोस्ट व्यूड ओटीटी वेब सीरीज आश्रम में एक बाबा का किरदार निभाया है। उनके इस रोल को लोगों ने खूब पसंद किया है। सीरीज के पहले सीजन से ही उनके अलग अंदाज और जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों के दिलों में एक अलग ही बॉबी देओल की छाप छोड़ी है। आश्रम वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हो चुका है। यह सीजन-3 का दूसरा पार्ट है, जिसमें बॉबी देओल के बाबा निराला से पहले की लाइफ के बारे में भी बताया गया है। सीजन-3 के पार्ट 2 का नाम एक बदनाम आश्रम रखा गया है। यह कहानी एक आश्रम और वहां के सुप्रसिद्ध बाबा की है, जो कि असल में ढोंगी है। मगर सबसे बड़ा सवाल इस पूरी सीरीज में यह आता है कि आखिर बाबा निराला का जन्म कैसे हुआ? आइए जानते हैं।
ऐसी है इस बार की कहानी
आश्रम सीरीज का मेन कैरेक्टर बाबा निराला का है, जो बॉबी देओल हैं। बाबा निराला खुद को नपुंसक बताता है और कहता है कि वह अपना शुद्धिकरण करवा चुका है लेकिन असल में वह वासना में लिप्त एक ढोंगी होता है। पिछले सीजन में बाबा पम्मी द्वारा अस्वीकार किए जानें पर व्याकुल हो उठता है और पम्मी बाबा की सच्चाई जान, आश्रम से फरार हो जाती है। हालांकि, कोर्ट में हियरिंग के दौरान बाबा खुद को सही साबित कर देता है, जिसके बाद पहलवान पम्मी को जेल जाना पड़ता है। इसके बाद आगे की कहानी और भी रोचक हो जाती है, जिसमें एक सेगमेंट में बाबा निराला की उत्पत्ति के बारे में बताया गया है।
कैसे पैदा हुआ बाबा निराला?
सीरीज में जिस आश्रम की बात की जा रही है, वह बाबा मनसुख का आश्रम होता है। बाबा मनसुख एक सिद्धपुरुष थे। दरअसल, बाबा निराला का पुराना नाम मोंटी था, जो कि एक कार मैकेनिक और ड्राइवर का काम किया करता था। वह बाबा मनसुख के प्रवचनों को सुनने जाया करता था। कहानी के अनुसार, मोंटी ने आश्रम में रहने की जिद की थी, जिसके बाद बाबा मनसुख ने उसे अपने आश्रम में जगह दी और अपने सेवादारों में शामिल करवाया था। मोंटी शुरुआत में अच्छा इंसान हुआ करता था, जो आश्रम में आने वाली गाड़ियों का ख्याल रखता था और वहां की गाड़ियां चलाता था। मोंटी कुछ ही दिनों में बाबा मनसुख का खास बन गया था। बाबा मनसुख के पास बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैन आया करते थे और खूब चढ़ावा दिया करते थे लेकिन बाबा उन्हें स्वीकार नहीं करते थे। मगर पैसे और गहनों की बेशुमार भेंट देखकर मोंटी का ईमान डगमगाया और उसने प्लान बनाया कि कैसे वह बाबा मनसुख की गद्दी पर बैठ सके।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
ऐसा था पूरा प्लान
मोंटी ने इसके लिए आश्रम के अन्य सेवादारों को अपने पक्ष में लिया और वहां आने वाले बड़े लोगों का भी काम पूरा करवाने का लालच दिया। इस बीच उसने अपने दोस्त भोपास्वामी और एक नर्स को भी मदद के लिए आश्रम बुलाया। कहानी में बाबा मनसुख की तबीयत बिगड़ने पर नर्स को उनकी सेवा में लगवाया गया। प्लान के मुताबिक नर्स और भोपास्वामी ने मिलकर बाबा मनसुख को बेहोश किया और नर्स के साथ उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींची। इन तस्वीरों को देखकर बाबा मनसुख को काफी ठेस पहुंची, जिस वजह से उन्होंने अपना देह त्याग दिया। आश्रम के नियमों के अनुसार, बाबा मनसुख की समाधि से पहले ही अगला उत्तराधिकारी बनाया जाना जरूरी होता है। सभी सेवादारों के बीच मत किया गया, जिसमें अधिकांश सेवादारों ने मोंटी का नाम लिया। बस ऐसे ही मोंटी बाबा निराला बना।
View this post on Instagram
इस बार क्या नया?
आश्रम सीरीज के सीजन 3 का पार्ट 2 कहानी का क्लाइमैक्स है, जिसमें पम्मी ने बाबा निराला की सच्चाई लोगों के सामने लाने में सफल रही। आने वाले सीजन में बाबा निराला जेल से ही अपनी अगली चाल चलेंगे।
यह भी पढ़ें: Celebrity MsterChef छोड़ने के बाद Dipika Kakar क्यों हो रहीं ट्रोल